पटरी पर उतरने वाला है नया 3 टीयर एसी इकनॉमी कोच, सस्ता होगा इसका किराया, जानिए कितना!

इस कोच में 83 बर्थ होंगी, जिसका किराया सामान्य 3एसी कोच से कम होगा

नई दिल्ली
: अगर आप भी ट्रेन से यात्रा करते हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। उत्तर मध्य रेलवे आगामी 6 सितंबर से नए 3 टीयर एसी इकनॉमी कोच को पटरी पर उतारने वाली है। अभी इसे ट्रेन संख्या 02403 प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस के साथ पटरी पर उतारा जाएगा, जिसकी बुकिंग आज से शुरू भी हो गई है। रेल मंत्रालय की तरफ से इसे लेकर एक ट्वीट भी किया गया है। इस कोच में 83 बर्थ होंगी।
सामान्य एसी 3 टीयर कोच से कम होगा किराया
इस नए एसी 3 टीयर इकनॉमी कोच की सबसे अच्छी बात यह है कि इसका किराया सामान्य एसी 3 टीयर कोच से करीब 8 फीसदी कम होगा। रेलवे के तमाम जोन को ऐसे 50 कोच दे दिए गए हैं। इन कोच को मौजूदा समय में चल रही मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ जोड़ा जाएगा। जिन ट्रेनों में बोगियों की संख्या उच्चतम स्तर पर है, उनमें कुछ स्लीपर कोच के बदले ये कोच लगाए जाएंगे।
कितना होगा किराया?
नए 3 टीयर एसी इकनॉमी कोच का बेस फेयर मेल और एक्स्प्रेस ट्रेनों के स्लीपर क्लास के किराए का 2.4 गुना होगा। वहीं रिजर्वेशन फीस, सुपरफास्ट सरचार्ज और जीएसटी जैसे चार्ज 3 टीयर एसी कोच जितने ही लगेंगे। बच्चों के मामले में किराए का जो नियम मौजूदा 3 टीयर एसी कोच के लिए होगा, वही नए कोच पर भी लागू रहेगा। नई व्यवस्था के हिसाब से CRIS को सॉफ्टवेयर में जरूरी बदलाव करने की रिक्वेस्ट भेज दी गई है।

Share this News...