रेलवे स्टेशन ओवर ब्रिज सड़क की मरम्मत कल रात को, नागरिक संघर्ष समिति का प्रयास रंग लाया

Jamshedpur,1 Sept: रेलवे स्टेशन ओवर ब्रिज सड़क की ठोस रिपेयरिंग 2 सितंबर को रात्रि में कर दी जाएगी। उक्त बातें नागरिक संघर्ष समिति के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह एवं अन्य को जुलाई नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव ने बतायी। देर होने का कारण पिछले दिनों लगातार हुई बरसात बताया गया। यह सड़क अत्यंत व्यस्त भी है जहां लगातार वाहनों का आवागमन होता है। नागरिक संघर्ष समिति की एक बैठक सरदार शैलेंद्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें सड़क निर्माण का कार्य शुरू करवाने के लिए उपायुक्त सूरज कुमार को धन्यवाद दिया गया। रेलवे द्वारा जिला प्रशासन को अनापत्ति जिला प्रशासन को भेज दिए जाने पर रेलवे के डीआरएम विजय कुमार साहू एवं सीनियर डीसीएम अनूप पटेल आदि का भी धन्यवाद किया गया। सरदार शैलेंद्र सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक टाटानगर रेलवे स्टेशन पुल और गेट जुगसलाई अंडर ब्रिज सड़क का पक्की करण नहीं हो जाता है तब तक नागरिक संघर्ष समिति जन जागरण आंदोलन चलाता रहेगा। बैठक में राजन सोनकर ,हरेंद्र पांडे ,बाबू खान, सुनील गुप्ता, अनिल सिंह ,मनोज साहू, दिलीप गुप्ता, उदय घोष ,दिनेश मिश्रा ,मलखान दुबे ,नरेंद्र पाल सिंह ,स्वर्ण सिंह ,लाला रविंदर सिंह, उषा देवी ,चंदन जायसवाल एवं कई अन्य लोग शामिल थे ।धन्यवाद ज्ञापन नरेंद्र पाल सिंह भाटिया ने किया

Share this News...