रेलवे ग्रुप डी में नौकरी लगाने के नाम पर फर्जीवाड़ा, एक महिला सहित दो गिरफ्तार

दुमका , साइबर अपराध में विख्यात होने के बाद अब जामताड़ा का नाम नोकरी लगाने के नाम पर भी फर्जीवाड़ा शुरू कर दिया है। ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को भी उपराजधानी दुमका में सामने आया है। दरअसल रेलवे ग्रुप डी में नौकरी लगाने के नाम पर एक महिला और एक पुरूष को दुमका पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। शनिवार को एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी ने पत्रकारों को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि रेलवे ग्रुप डी में नौकरी लगाने के नाम पर एक एक हजार रुपए की वसूली की जा रही है। पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए बस स्टैंड के समीप एक महिला भारती टुडू,करमाटांड़ जिला जामताड़ा और मंटू कोल,बिंदापाथर जामताड़ा को गिरफतार किया है। ये दोनों अलग अलग जगहों पर जाकर नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से रूपए ऐंठा करते थे। इस धंधे का मास्टरमाइंड मंटू कोल ही है। श्री अंसारी ने कहा कि इस संबंध में राजबांध शिकारीपाड़ा की ज्योतिका हांसदा ने नगर थाना दुमका में लिखित आवेदन दिया है जिसके बाद सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई। मामले के उद्भेदन में एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी के साथ नगर थाना के पु अ नि रविशंकर कुमार, अजीत कुमार और स अ नि अशोक मिश्रा शामिल हैं।

Share this News...