रेलवे ने जुगसलाई में तोड़े दो दर्जन से ज्यादा दुकान व खटाल

जमशेदपुर
आदित्यपुर रेलवे इंजीनियरिंग विभाग ने बुधवार को जुगसलाई रेलवे फाटक के पास दो दर्जन दुकानों खटाल एवं स्क्रैप टाल को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर तोड़ दिया. आईओडब्ल्यू संजय गुप्ता के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान आरपीएफ के जवान एवं स्थानीय पुलिस मौजूद थी. टूटे हुए दुकानों में सैलून चाय पान की गुमटी शामिल है. रेलवे की थर्ड लाइन योजना के लिए सभी को दुकान हटाने की नोटिस पहले दी गई थी, हालांकि जुगसलाई रेलवे फाटक के पास तीसरी बार अतिक्रमण हटाओ अभियान चला है. रेलवे की चेतावनी के बाद लोग गुमटी और ठेला में दुकान लगा देते हैं. जबकि स्क्रैप टाल और खटाल हटने के चंद घंटे बाद फिर से शुरू हो जाते हैं.

Share this News...