धनबाद-टाटा स्वर्णरेखा और रांची-देवघर इंटरसिटी रेलवे की सूची से गायब

स्थापना दिवस के दिन झारखण्ड को बड़ा झटका

झारखंड के 21वें स्थापना दिवस पर रेलवे ने धनबाद के यात्रियों को दोहरा झटका दिया है। एक ही झटके में दो ट्रेनें छीन ली हैं। इनमें एक धनबाद से टाटा जानेवाली स्वर्णरेखा एक्सप्रेस और दूसरी रांची-देवघर इंटरसिटी एक्सप्रेस शामिल हैं। रेलवे की सूची से दोनों ट्रेनें गायब हो गई हैं। कोविड स्पेशल और त्योहार स्पेशल बनकर चल रहीं ट्रेनों को पहले की तरह चलाने की रेल मंत्रालय से मिले ग्रीन सिग्नल के बाद पूर्व मध्य रेल ने 148 और पूर्व रेलवे ने 218 ट्रेनों की सूची जारी की है। इनमें पूर्व मध्य रेल की सूची से धनबाद-टाटा स्वर्णरेखा एक्सप्रेस हट गई है। इसके साथ ही पूर्व रेलवे की लिस्ट में देवघर-रांची इंटरसिटी बाहर हो गई है। धनबाद से खुलने और गुजरने वाली ट्रेनों के छिन जाने से यात्रियों में मायूसी है। स्वर्णरेखा एक्सप्रेस के बंद होने के संकेत पहले ही मिल गए थे। पर बाबा नगरी जानेवाली रांची-देवघर इंटरसिटी को दुमका तक चलाने का प्रस्ताव था। पर सूची में शामिल न होने से साफ है कि रेलवे अब इस ट्रेन को चलाने के मूड में नहीं है।

कोरोना काल में महीने भर के लिए चली थी देवघर-रांची इंटरसिटी

कोरोना काल में महीने भर के लिए देवघर-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाई गई थी। पर इस ट्रेन का किराया रांची से हावड़ा जानेवाली शताब्दी एक्सप्रेस से भी ज्यादा था। महंगे किराए के कारण इस ट्रेन को यात्री नहीं मिले। रेलवे ने कम यात्रियों का हवाला देकर इस ट्रेन को बंद कर दिया।

रांची-देवघर इंटरसिटी का दुमका तक विस्तार है प्रस्तावित

रांची से देवघर के बीच चलने वाली इस ट्रेन को दुमका तक चलाने की योजना पहले ही बन चुकी है। नये टाइम टेबल में इसके शामिल होने की बात कही जा रही थी। पर एक्सटेंशन तो दूर रेलवे ने इस ट्रेन के यात्रियों को टेंशन दे दिया।

सियालदह-जम्मूतवी हमसफर जल्द, हावड़ा-बाड़मेर दो दिन

धनबाद होकर चलने वाली सियालदह-जम्मूतवी साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस जल्द पटरी पर लौट जाएगी। रेलवे ने इसके संकेत दे दिए हैं। पूर्व रेलवे से जारी ट्रेनों की सूची में हमसफर एक्सप्रेस शामिल है। परिचालन की तारीख का एलान अभी नहीं हुआ है। इसके साथ ही हावड़ा से बाड़मेर जानेवाली साप्ताहिक ट्रेन अब हफ्ते में दो दिन चलेगी। पहले हावड़ा से आनंदविहार के बीच यह ट्रेन मंगलवार व शुक्रवार को चलती थी। कोविड काल में इसका विस्तार बाड़मेर तक होने के साथ ही फेरे कम कर दिए गये। अभी हावड़ा-बाड़मेर सिर्फ शुक्रवार को चलती है। पूर्व रेलवे ने इसे पहले की तरह मंगलवार व शुक्रवार को चलाने की घोषणा कर दी है। वापसी में भी दो दिन चलेगी।

अगले सात दिनों तक हर दिन छह घंटे के लिए बंद रहेगी रेलवे की कंप्यूटरीकृत आरक्षण प्रणाली
कंप्यूटरीकृत आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) के अपग्रेडेशन कार्य के कारण अगले सात दिनों तक हर दिन रात 11.30 बजे से सुबह 5:30 बजे तक यानी करीब छह घंटे तक पैसेंजर्स टिकट नहीं बना सकेंगे। पूर्व रेलवे ने रविवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। इसमें कहा गया है कि 14-15 नवंबर की मध्य रात्रि से लेकर 20- 21 नवंबर 2021 की अवधि के बीच रात 11:30 बजे से सुबह 5:30 तक पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम कार्य नहीं करेगा। यानी इस दौरान टिकट नहीं बनेगा। यात्री ट्रेनों से जुड़ी जानकारी (इंक्वायरी) भी प्राप्त नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा कई अन्य सेवाएं भी प्रभावित रहेंगी।

Share this News...