जिला परिषद संघ की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने दी आंदोलन की चेतावनी
कोडरमा 24 नवंबर आगामी 1 दिसंबर से 28 फरवरी 2022 तक कोहरे को लेकर झारखंड के धनबाद, पारसनाथ और कोडरमा के रास्ते होकर चलने वाली 12987 और 12988 अजमेर सियालदाह एक्सप्रेस को रेलवे ने रद्द करने की घोषणा कर दी है। पूर्व से ही 12307 और 12308 हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस का पारसनाथ और कोडरमा में 1 जून 2020 से ठहराव स्थगित कर रखा है। ऐसे में झारखंड के साथ-साथ बिहार के कई जिलों के यात्रियों का राजस्थान से सीधा संपर्क टूट जाएगा। जिला परिषद संघ की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने यह सवाल उठाते हुए ट्वीट किया है। रेलवे ने पहले से ही हजारीबाग रोड और चंद्रपुरा में पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का ठहराव स्थगित किया हुआ है। ऐसे में झारखंड और बिहार के यात्री अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। रेलवे में कोरोना काल के बाद सभी ट्रेनों का स्पेशल श्रेणी हटा कर पूर्व की भाति परिचालन शुरू कर दिया है, पर कोडरमा और पारसनाथ में जोधपुर एक्सप्रेस का ठहराव अभी तक शुरु नहीं हुआ और ऊपर से अजमेर सियालदाह को भी इन माह के लिए रद्द कर दिया गया है। इससे यहां रेलवे को राजस्व का नुकसान तो होगा ही, यात्रियों को भारतीय रेल से सफऱ करना मुश्किल हो जाएगा। बताते चलें कि जैन तीर्थ यात्रियों के अलावा लोग अजमेर शरीफ, राजस्थान के कोटा, खाटू श्यामजी लगातार जाते हैं और उत्तरी छोटानागपुर के हजारीबाग, रामगढ़, गिरिडीह, बिहार के रजौली, नवादा, बिहारशरीफ के लोग कोडरमा एवं हजारीबाग रोड, पारसनाथ से ट्रेन पकडक़र सफर करते हैं।इधर जिला परिषद संघ की प्रदेश अध्यक्ष सह कोडरमा की प्रधान शालिनी गुप्ता ने रेल मंत्री, चेयरमन तथा मध्य पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक को ट्वीट कर ट्रेनों के ठहराव की मांग की है पर अभी तक इस पर अमल नहीं किया गया है। जिला परिषद प्रधान शालिनी गुप्ता ने बताया कि 30 नवंबर तक इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ तो जन सहभागिता से आंदोलन करने का निर्णय लिया जाएगा।