आरओबी के शुरु होने के साथ जुगसलाई रेलवे फाटक आम जनता के लिए बंद

:
:

जमशेदपुर 31 जनवरी संवाददाता रेलवे ओवर ब्रिज के उद्घाटन होते ही रेल प्रशासन क द्वारा जुगसलाई रेलवे फाटक को आम जनता के लिए बंद कर दिया गया है। जिसके कारण आम लोगों को परेशानी भी झेलनी पड़ रही है फाटक के बंद होने के बाद भी लोग वाहनों को लेकर फाटक के बाहर खड़े थे कि अब रेलवे फाटक का बैरियर खुलेगा और वे अपने क्षेत्र में जाने के लिए क्रॉस करेंगे परंतु उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी रेलवे फाटक को बंद कर दिया गया है जबकि रेल प्रशासन के द्वारा नोटिस बोर्ड भी लगाया गया है और रेल लाइन के आसपास के क्षेत्र की रोड को उखाड़ भी दिया गया ताकि किसी तरह का आवागमन ना हो सके ।

आम जनता के लिए खुला रेलवे ओवर ब्रिज

जमशेदपुर 21 जनवरी संवाददाता रेलवे और ब्रिज का उद्घाटन होते हो आम जनता के लिए ओवर ब्रिज खोल दिया गया है। खुलने के बाद जुगसलाई और उसके आसपास के इलाके के लोगों का आवागमन शुरू हो चुका है कार टेंपो मोटरसाइकिल साइकिल रिक्शा ठेला सभी आना-जाना कर रहे हैं लोगों में इस बात को लेकर उत्साह भी है कि उन्हें जाम से मुक्ति मिली है सही समय पर अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच सकेंगे बच्चों की स्कूल छोड़ सकेंगे बीमार व्यक्ति को इलाज के लिए सही समय पर अस्पताल के लिए जा सकेंगे। यह कार्रवाई की गई है

Share this News...