रेलवे बोर्ड चैयरमैन से मिले सांसद विद्युत, टाटा बक्सर रेल सेवा की मांग

जमशेदपुर, 9 फरवरी : सांसद विद्युत वरण महतो ने आज रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा से मुलाकात कर अपने संसदीय क्षेत्र के रेलवे के कई मांगों पर चर्चा की. इस दौरान सांसद ने सर्वप्रथम टाटा से बक्सर तक सीधी रेल सेवा की मांग की. उन्होंने चेयरमैन को जानकारी दी कि यह दो रेलवे जोन का मामला है और दक्षिण पूर्व रेलवे इसके लिए पूरी तरह तैयार है जबकि पूर्व मध्य रेलवे द्वारा इसमें असमर्थता व्यक्त की जाती है. यह जमशेदपुर के साथ-साथ बक्सर से भी जुड़े हुए लाखों लोगों की महत्वपूर्ण मांग है. इसलिये टाटा से बक्सर तक यथाशीघ्र रेल सेवा प्रारंभ किया जाना चाहिए.
इस पर चेयरमैन श्री शर्मा ने दोनों क्षेत्र के जीएम को इस संबंध में दिशा निर्देश देने का आश्वासन दिया. सांसद ने कहा कि बक्सर के सांसद एवं स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे भी इस मांग को लेकर काफी गंभीर है. इसके अतिरिक्त सांसद ने टाटा से जयनगर तक सीधी रेल सेवा शुरु करने तथा बंद हो चुके टाटा से भागलपुर रेल सेवा को पुन: चालू करने की भी मांग रखी. सांसद ने टाटा से बेंगलुरु के लिए सीधी रेल सेवा की मांग भी रखी.

Share this News...