निवर्तमान जिप अध्यक्ष ने पीएम को लिखा पत्र
झुमरी तिलैया
निवर्तमान जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने बुजुर्गों, पत्रकारों, खिलाड़ियों और किन्नरों को रेल किराया में छूट देने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि
रेलवे में यात्रियों के लिए किसी भी तरह का मेला लगने पर संबंधित स्टेशनों पर मेला शुल्क लिया जाता था। रेलवे बोर्ड ने गया में पितृ पक्ष मेले में पहुंच रहे देश-विदेश के यात्रियों को इस वर्ष साधारण टिकट और आरक्षित टिकट पर जो 5 रूपये से 15 रूपये तक किलोमीटर के अनुसार सेवा शुल्क लिया जाता था, उसे हटा दिया है। कोरोना काल के बाद ट्रेने पुन: पटरी पर लौट चुकी हंै और पैंसेजर ट्रेनों में अभी भी 10 रूपये की जगह 30 रूपये किराया लिया जा रहा है। कोडरमा स्टेशन से खुलने वाली कोडरमा-मधुपुर एवं कोडरमा-बड़काकाना ट्रेन में 4 किमी से 10 किमी की दूरी के लिए अभी भी यात्रियों को एक्सप्रेस के बराबर किराया देना पड़ रहा है। डेढ़ गुणा से अधिक किराया टेटो-ओटो से भी अधिक पड रहा है। ऐसे में इसे वापस लेने की जरूरत है। शालिनी गुप्ता ने पत्र में कहा है कि वरिष्ठ नागरिक को मिलने वाली रियायत भी पुन: शुरू करने की जरूरत है। बुजुर्ग, खिलाड़ी, किन्नर और पत्रकारों को रेल किराए में मिलने वाली छूट पहले की तरह फिर लागू करने की जरूरत है। 26 महीनों से बंद रियायत की सुविधा फिर से शुरू करने की जरूरत है। ताकि जरूरतमंद यात्रियों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा है कि
कोरोना काल की शुरुआत में ही मार्च 2020 से ट्रेनों में बुजुर्ग पुरुष और महिलाओं के साथ-साथ किन्नर, खिलाड़ी और पत्रकारों समेत अन्य ज्यादातर रिययतों को बंद कर दिया गया था। इसे फिर से बहाल करने की जरुरत है।