रेल मंत्री ने लोकसभा में दिया यह जवाब
नई दिल्ली
रेल मंत्री ने साफ तौर पर कहा है कि भारतीय रेल पहले से ही वरिष्ठ नागरिकों समेत यात्रियों के लिए यात्रा लागत पर 50 प्रतिशत से अधिक का खर्च पहले से वहन कर रही है। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी का रेलवे की आर्थिक स्थिति पर दीर्घकालिक प्रभाव पड़ा है और ऐसे में वरिष्ठ नागरिकों समेत कई श्रेणियों के किराये में छूट का दायरा बढ़ाना वांछनीय नहीं है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने साफ तौर पर कहा है कि रेल किराए में जो रियायत पहले मिल रही थी, उसे फिर से बहाल करने का फिलहाल विचार नहीं है। उन्होंने साफ साफ शब्दों में यह कह दिया है कि बुजुर्गों और खिलाडय़िों को रेल किराए में अब कोई छूट नहीं दी जाएगी। आपको बता दें कि पहले रेल किराए में इन्हें छूट मिलती थी। लेकिन कोरोना महामारी के बाद से इसे बंद कर दिया गया है। रेल मंत्री ने साफ तौर पर कहा है कि भारतीय रेल पहले से ही वरिष्ठ नागरिकों समेत यात्रियों के लिए यात्रा लागत पर 50 प्रतिशत से अधिक का खर्च पहले से वहन कर रही है। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी का रेलवे की आर्थिक स्थिति पर दीर्घकालिक प्रभाव पड़ा है और ऐसे में वरिष्ठ नागरिकों समेत कई श्रेणियों के किराये में छूट का दायरा बढ़ाना वांछनीय नहीं है।