टाटानगर आरपीएफ सीआईबी टीम एक्शन में
जमशेदपुर
टाटानगर रेल क्षेत्र रेलवे सुरक्षा बल सीआईबी की टीम एक बार फिर एक्शन मोड में है. शुक्रवार को सीआईबी इंस्पेक्टर शैलेश चंद्रा को मिली गुप्त सूचना पर सिदगोड़ा स्थित मछली मार्केट लाइन में बालाजी वर्ल्ड टूर के कैफे में छापामारी करते हुए रेलवे टिकट की कालाबाजारी का भंडाफोड़ किया गया. सीआईबी टीम के दारोगा रामबाबू सिंह ने यहां 28 हजार मूल्य की विभिन्न रूट की ई -टिकट को जब्त किया है. इसके अलावा एक लैपटॉप और मोबाइल भी जब्त किया है. कैफे संचालक मनीष कुमार को मौके से गिरफ्तार किया गया. उसके खिलाफ टाटा पोस्ट में रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत रेल टिकट की कालाबाजारी करने का मामला आरबी सिंह के बयान पर दर्ज कर रेलवे कोर्ट में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया है. छापामारी दल में आरपीएफ टाटा पोस्ट भी सहयोग में शामिल था. मालूम हो की दो साल पहले चक्रधरपुर रेल मंडल में सीआईबी को मर्ज कर दिया गया था. सीकेपी से ही मंडल कंट्रोल हो रहा था, लेकिन पिछले दिनों आरपीएफ महानिरीक्षक डीबी कसार ने टाटा, राउरकेला और सीकेपी में फिर पदों को भर दिया है. रेल क्षेत्र में चोरी बढ़ने के मद्देनजर यह फैसला लिया गया था. अब सीआईबी चोरी व अन्य अपराध पर नजर रख रही है.
टिकट काउंटर में फिर दिखने लगे पुराने दलाल
टाटानगर स्टेशन के बर्मामाइंस छोर में खुले टिकट काउंटर में दलाल हावी हो गए हैं. पुराने दलाल हर दिन देखे जा रहे है. जवानों की सेटिंग गेटिंग से वे नए चेहरों से चकमा देकर खुलेआम काम कर रहे हैं. पिछले दिनों काउंटर में सीसी को लेकर एक पुराने दलाल और क्लर्क में झड़प भी हुई थी. वहीं सूत्र बताते हैं की पुराने दलाल सोनारी व अपने घर से ई-टिकट की कालाबाजारी का खेल धड़ल्ले से चला रहे हैं. संकटा सिंह पेट्रोल पंप के पास एक दुकान भी उनका अड्डा बनी हुई है.