5 अप्रैल से खडग़पुर रेल मंडल के खेमाशुली और आंद्रा रेल मंडल में होगा असर
चक्रधरपुर, 4 अप्रैल(रिपोर्टर): आदिवासी कुड़मी समाज के द्वारा 5 अप्रैल को खडग़पुर रेल मंडल के खेमाशुली और आंद्रा रेल मंडल के कुशतौर स्टेशन में अनिश्चितकालीन रेल चक्का जाम की घोषणा की है।
बुधवार से शुरू होगा चक्काजाम
यह रेल चक्का जाम पांच अप्रैल बुधवार सुबह पांच बजे से शुरू होगा, जिसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे प्रशासन ने संरक्षा और सुरक्षा की दृष्टीकोण से चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 14 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है। इसके साथ ही 10 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से और 2 ट्रेनों को शोर्ट टर्मिनेट और शोर्ट ओरिजिनेट कर चलाने का निर्णय लिया है। जानकारी के अनुसार आदिवासी कुड़मी समाज ने कुड़मी को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने, कुड़माली भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने सहित कई मांगों को लेकर लेकर यह आन्दोलन हो रहा है. इस मांग को लेकर पिछले माह खेमाशोली स्टेशन पर अनिश्चितकालीन रेल एवं सडक़ मार्ग जाम किया था। इस आन्दोलन से यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गयी थी। लगातार पांच दिनों तक रेव एवं सडक़ मार्ग जाम था। आन्दोलनकारियों ने जाम स्थल पर खाना पका कर भोजन भी किया था। नाच-गाना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी चलाया था। उस वक्त पश्चिम बंगाल के पुरुलिया, खेमाशोली एवं ओडिशा एवं झारखण्ड मे आन्दोलन का असर पड़ा था। आन्दोलन कारियों ने पश्चिम बंगाल सरकार के आश्वासन पर आन्दोलन को वापस लिया था।
ये ट्रेंने आज रद्द रहेंगी
ट्रेन नंबर 18116 चक्रधरपुर-गोमोह-एक्सप्रेस ।
ट्रेन नंबर13301 धनबाद-टाटानगर-एक्सप्रेस ।
ट्रेन नंबर 18183 टाटानगर-दानापुर-एक्सप्रेस ।
ट्रेन नंबर ट्रेन नंबर 08173/08174 टाटानगर – आसनसो-ल टाटानगर मेमू स्पेशल ।
ट्रेन नंबर 18184 दानापुर-टाटानगर एक्सप्रेस ।
ट्रेन नंबर 08054/08055 खडग़पुर-टाटानगर-खडग़पुर मेमू स्पेशल ।
ट्रेन नंबर 08060/08059 टाटानगर – खडग़पुर – मेमू स्पेशल ।
ट्रेन नंबर 12814 टाटानगर-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस ।
ट्रेन नंबर 12021 हावड़ा – बारबिल – जनशताब्दी एक्सप्रेस ।
ट्रेन नंबर 12871 हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस ।
ट्रेन नंबर 08160 टाटानगर-खडग़पुर मेमू स्पेशल ।
ट्रेन नंबर 08071 खडग़पुर-टाटानगर मेमू स्पेशल ।
ये ट्रेंने परिवर्तित मार्ग से चलेगी
4 अप्रैल को खुलने वाली 22858 आनंद विहार संतरागाछी एक्सप्रेस गोमोह, महुदा, बोकारो, आद्रा, मेदिनीपुर, खडग़पुर होते हुए संतरागाछी तक जाएगी।
4 अप्रैल को खुलने वाली 12444 आनंद विहार हल्दिया एक्सप्रेस गोमोह, महुदा, बोकारो, आद्रा, मेदिनीपुर, खडग़पुर होते हुए हल्दिया तक जाएगी।
4 अप्रैल को खुलने वाली 12820 आनंद विहार भुवनेश्वर संपर्क क्रान्ति एक्सप्रेस गोमोह, महुदा, बोकारो, आद्रा, मेदिनीपुर, हिजली, भद्रक होते हुए भुवनेश्वर तक जाएगी।
5 अप्रैल को खुलने वाली 12262 हावड़ा सीएसटिएम दुरंतो एक्सप्रेस खडग़पुर, मेदिनापुर, आद्रा, तालगरिया, बोकारो, रांची, नुआगाँव, राउरकेला होते हुए सीएसएमटी मुंबई तक जाएगी।
3 अप्रैल को खुलने वाली 18029 एलटीटी शालीमार एक्सप्रेस राउरकेला, नुआगांव, रांची, बोकारो, तालगरिया, आद्रा, मेदिनापुर, खडग़पुर होते हुए शालीमार तक जाएगी। यह ट्रेन 5 अप्रैल को राउरकेला से टाटानगर तक रद्द रहेगी।
4 अप्रैल को खुलने वाली 12859 सीएसएमटी हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस राउरकेला, नुआगांव, रांची, बोकारो, तालगरिया, आद्रा, मेदिनापुर, खडग़पुर होते हुए शालीमार तक जाएगी। यह ट्रेन 5 अप्रैल को राउरकेला से टाटानगर तक रद्द रहेगी।
4 अप्रैल को खुलने वाली 12876 आनंद विहार पुरी नीलांचल एक्सप्रेस गोमोह, महुदा, बोकारो, आद्रा, मेदिनीपुर, हिजली, भद्रक होते हुए पूरी तक जाएगी।
4 अप्रैल को खुलने वाली 12833 अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस राउरकेला, नुआगांव, रांची, बोकारो, तालगरिया, आद्रा, मेदिनापुर, खडग़पुर होते हुए हावड़ा तक जाएगी। यह ट्रेन 5 अप्रैल को राउरकेला से टाटानगर तक रद्द रहेगी।
4 अप्रैल को खुलने वाली 22824 नई दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस गोमोह, महुदा, बोकारो, आद्रा, मेदिनीपुर, हिजली, भद्रक होते हुए भुवनेश्वर तक जाएगी।
4 अप्रैल को खुलने वाली 22511 मुंबई एलटीटी कामाख्या कर्मभूमि एक्सप्रेस राउरकेला, नुआगांव, रांची, बोकारो, तालगरिया, आद्रा, मेदिनापुर, खडग़पुर, भट्टानगर होते हुए कामख्या तक जाएगी। यह ट्रेन 5 अप्रैल को राउरकेला से टाटानगर तक रद्द रहेगी।
ये ट्रेन रहेगी शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट
5 अप्रैल को खुलने वाली 22862 कांताबाजी टिटलागढ़ हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन 5 अप्रैल को टाटानगर तक किया जायेगा।
इसके बाद इसी ट्रेन को टाटानगर से कांताबजी तक पैसेंजर स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाया जायेगा। यह ट्रेन टाटानगर से हावड़ा स्टेशन तक रद्द रहेगी।
5 अप्रैल को खुलने वाली 18011 हावड़ा आद्रा चक्रधरपुर एक्सप्रेस का परिचालन आद्रा स्टेशन तक किया जायेगा। आद्रा से चक्रधरपुर स्टेशन तक यह ट्रेन रद्द रहेगी।