चाकुलिया- दक्षिण-पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल डिविजन अन्तर्गत टाटा-खड़गपुर सेक्शन में स्थित खेमाशोली स्टेशन के पास कुड़मी जाति को एसटी में शामिल करने की मांग को लेकर रेल एवं सड़क मार्ग जाम आन्दोलन का आज पांचवां दिन है । चक्का जाम को वापस के लिए आन्दोलनकारियों के पॉतिनिधि मंडल एवं पश्चिम मिदनापुर,झारग्राम एवं पुरुलिया के डी एम समेत पुलिस अधिकारियों के साथ बातचीत आज शान विफल रही। ।सूत्रों के मुताबिक दुर्गा पूजा के मद्देनजर संतोष जनक बातचीत होने पर आन्दोलन को स्थगित किया जाने की संभावना जताई जा रही थी। बता दें कुड़मी समाज के लोग 20 सितम्बर से रेल एवं सड़क मार्ग जाम कर रखा है। आन्दोलन से रेल सेवा टाटा-खड़गपुर सेक्शन में पूर्णत ठप है। रेल एवं सड़क मार्ग के यात्रियों परेशान है।