Jamshedpur,28 August : रेलवे स्टेशन ओवर ब्रिज की सड़क के गड्ढे भरने का कार्य रात्रि 9:30 बजे जिला प्रशासन द्वारा शुरू कर दिया गया है .बताया जा रहा है कि उपायुक्त सूरज कुमार एवं रेलवे DRM विजय कुमार साहू के बीच बातचीत होने के बाद जिला प्रशासन द्वारा यह कार्य शुरू किया गया है .इसकी जानकारी मिलने के बाद नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह एवं अन्य पदाधिकारी भी वहां पहुंचे .आसपास के नागरिकों एवं आने जाने वाले लोगों के बीच खुशी नजर आ रही थी. संघर्ष समिति के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि टाटानगर रेलवे स्टेशन आउट गेट से लेकर टाटा पिगमेंट गेट UNDERBRIDGE तक का कार्य झारखंड सरकार करेगी या रेल विभाग करेगा यह तय हो जाना चाहिए ।इसी वजह से इस सड़क की बदहाली इस प्रकार हुई है ।जिला प्रशासन का सोचना है कि रेलवे विभाग कर देगा और रेलवे सोचता है कि जिला प्रशासन करेगा। इसी उधेड़बुन में सड़क नहीं बन पाती है। सरदार शैलेंद्र सिंह ने सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने पर प्रसन्नता व्यक्त की ।इस मौके पर परसुडीह के पार्षद रानाडे ,घाघीडीह भाजपा मंडल के अध्यक्ष बॉबी शर्मा ,स्वर्ण सिंह ,लाला ,राजन सोनकर मनोज साहू, दिलीप गुप्ता ,सतेंद्र सिंह बब्बू, आदि कई लोग मौजूद थे और काम करने वालों का सहयोग कर रहे थे