रेल यात्रियों को अभी नहीं मिलेगी राहत, 10 अप्रैल को भी रद्द रहेंगी 85 ट्रेनें

चक्रधरपुर: आद्रा रेल मंडल के कुशतौर रेलवे स्टेशन पर बीते 5 अप्रैल से चल रहा कूड़मी समाज का रेल चक्का जाम आंदोलन रविवार दोपहर 12:30 बजे हटा लिया है। इस रेल चक्का जाम के हटने के बाद से रविवार को लोगों को लगा कि अब रेल चक्का जाम से रेल यात्रियों को राहत मिल जाएगी और ट्रेनों का परिचालन सामान्य रूप से बहाल हो जायेगा लेकिन इसके बावजूद रेल यात्रियों की परेशानी खत्म नहीं हुई।
हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग में नहीं शुरू हुआ ट्रेनों का परिचालन
रेलवे के प्रयास के बावजूद खडग़पुर रेल मंडल के खेमाशुली स्टेशन में रेल चक्का जाम जारी रहा। इस चक्काजाम के कारण हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग में ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं हो सका है।
कोटशिला स्टेशन पर कुड़मी समाज का नया चक्का जाम
इधर आद्रा चांडिल सेक्शन के कोटशिला स्टेशन पर भी रविवार दोपहर 12:20 बजे कूड़मी समाज का एक नया रेल चक्का जाम शुरू हो गया है। वहीं दक्षिण पूर्व रेलवे ने रेल चक्का जाम के कारण 10 अप्रैल को भी 85 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है।
ट्रेनों के सामान्य परिचालन में लग सकता है पांच दिन का समय
रेलवे सुत्रों के मुताबिक, रेल चक्का जाम हटने के बाद भी पहले की तरह सामान्य रूप से सभी ट्रेनों के परिचालन में पांच दिन का समय लग सकता है क्योंकि कई ट्रेनों की रेक अभी सही जगह पर उपलब्ध नहीं है। रेल चक्का जाम हटने के बाद भी दक्षिण पूर्व रेलवे की चरमराई रेल परिचालन की स्थिति को पटरी पर लाने में अभी वक्त लगेगा।
कुशतौर स्टेशन से हटा रेल चक्का जाम 6 ट्रेनों का परिचालन हुआ शुरू
कुशतौर स्टेशन में रेल चक्का जाम हटने के कारण रेलवे ने छह ट्रेनों के परिचालन को हरी झंडी दे दी है। 10 अप्रैल से साउथ बिहार एक्सप्रेस, टाटा दानापुर एक्सप्रेस , टाटा थावे एक्सप्रेस और चक्रधरपुर-गोमो मेमू एक्सप्रेस का परिचालन शुरू हो जाएगा।
10 अप्रैल से चलेंगी ये ट्रेनें
13287 दुर्ग राजेंद्रनगर एक्सप्रेस
13288 राजेंद्रनगर दुर्ग एक्सप्रेस
18115 गोमो-चक्रधरपुर मेमू एक्सप्रेस
18116 चक्रधरपुर-गोमो मेमू एक्सप्रेस
18183 टाटा दानापुर एक्सप्रेस
18181 टाटा थावे एक्सप्रेस
चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली ये ट्रेनें 10 अप्रैल को रद्द रहेगी
12021 हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस
12022 बारबिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस
12102 हावड़ा-एलटीटी एक्सप्रेस
12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस
12262 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी दुरंतो एक्सप्रेस
12801 पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस
12802 नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस
12810 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी मेल
12813 टाटानगर-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस
12814 हावड़ा-टाटानगर स्टील एक्सप्रेस
12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस
12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस
12860 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी गीतांजलि एक्सप्रेस
12871 हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस
20821 जबलपुर-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस
20840 नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस
22806 आनंद विहार-भुवनेश्वर एक्सप्रेस
22857 संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस
12221 पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस
12859 मुंबई सीएसएमटी-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस
18185 टाटानगर-गोड्डा एक्सप्रेस
13301 धनबाद-टाटानगर एक्सप्रेस
13302 टाटानगर- धनबाद एक्सप्रेस
18005 हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस
18006 जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस
18011 हावड़ा-चक्रधरपुर एक्सप्रेस
18012 चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस
18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस
15629 तांबरम-सिलघाट एक्सप्रेस
15930 न्यू तिनसुकिया-तांबरम एक्सप्रेस
17322 जसीडीह-वास्को डी गामा एक्सप्रेस
18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस
18602 हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस

Share this News...