राजखरसवां स्टेशन में हादसा, तीन लोको पायलट के साथ पॉइंट्समैन घायल, घायलों से मिलने पहुंचे डीआरएम

चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत राजखरसवां रेलवे स्टेशन में एक हादसा में तीन रेलकर्मी घायल हो गए है। यहाँ ट्रेन की चपेट में आकर तीन रेल चालक और एक पॉइंट्स मैन घायल हो गए हैं। घायल रेल चालक एवं पॉइंट्स मैन का ईलाज चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में चल रहा है। जो रेल चालक घायल हुए हैं उनमें आदित्यपुर के लोको पायलट बी.घोष, टाटा के लोको पायलट रविन्द्र कुमार, असिस्टेंट लोक पायलट सुमंत कुमार के अलावे राजखरसावाँ के पॉइंट्स मैन ए.के.मंडल भी शामिल हैं। घायल रेल कर्मियों से मिलने के लिए चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम अरुण.जे.राठौड़ पहुंचे।इस दौरान उन्होंने घायल रेल कर्मियों के स्वास्थ्य की जानकारी ली है।मिली जानकारी के अनुसार राजखरसवां रेलवे स्टेशन में रेल इंजन को जोड़ने का कार्य चल रहा था।इसी दौरान यह घटना घटी और ट्रेन की चपेट में ये तीन रेल चालक और पॉइंट्स मैन आ गए, जिससे तीनो घायल हो गए हैं।फिलहाल चारों घायल रेल कर्मी खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं। घटना कैसे और किस परिस्थिति में घटी है यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।वहीं रेलवे ने पुरे मामले को लेकर जांच भी शुरू कर दी है।बता दें की राजखरसवां रेलवे स्टेशन में इससे पहले भी इस तरह का हादसा हो चूका है, जिसमें दो लोको पायलट की जान चली गयी थी।

Share this News...