दुमका , जिले के जामा थाना क्षेत्र के भटनिया गाँव के समीप शुक्रवार को दुमका भागलपुर सवारी गाड़ी की चपेट में आने से एक ट्रेक्टर चालक नीला चंद राय की मौत हो गई । जानकारी के अनुसार चालक राय अवैध रूप से बने रास्ते पर तेज आवाज में गाना सुनते हुए ट्रेक पार कर रहा था जिसके कारण रेल दुर्घटना हुई है। घटनास्थल पर कोई अधिकृत फाटक नहीं है उसे लोगों ने अपनी सुविधा के अनुसार बना दिया है। इस घटना के बाद ट्रेन सेवा एक घंटे बाधित रही । यहां बताते चलें कि ट्रैक्टर का अगला भाग ट्रेक को पार कर गया था पर डाला पार नहीं कर सका और ट्रेन की चपेट में आ गया। आनन फानन में घायल चालक को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल इलाज के भेजा गया जहां उसकी मौत हो गई। जामा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे हैं। करीब एक घंटा लोकल ट्रेन घटनास्थल पर फंसी रही। थाना प्रभारी के द्वारा जेसीबी मंगाकर ट्रैक्टर को ट्रेन के सामने से हटाया गया। दुर्घटना स्थल पर रेलवे के पदाधिकारी और पुलिस घटनास्थल पर ही मौजूद है । मृतक नीला चंद राय मधुबन शीला टांड़ रामगढ़ का मुखिया था।