कांग्रेस नेता राहुल गांधी तुगलक लेन बंगले की चाबी सौंपते हुए
नई दिल्ली:कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटिस मिलने के बाद शनिवार अपना 12, तुगलक लेन सरकारी बंगला पूरी तरह खाली कर दिया। नोटिस के मुताबिक उन्हें 22 अप्रैल तक बंगला खाली करना था।
नेता राहुल गांधी अपने बंगले को खाली करते वक्त खासे भावुक नजर आए. उन्होंने कहा, “मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं.मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं.” उन्होंने आगे कहा, “हिंदुस्तान के लोगों ने मुझे 19 साल तक यह घर दिया, मैं उनका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. यह सच बोलने की कीमत है. मैं सच बोलने के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हूं.”
दरअसल राहुल शनिवार (22 अप्रैल) दोपहर को तुगलक लेन बंगला पूरी तरह से खाली कर दिया है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को मोदी सरनेम वाली टिप्पणी पर मानहानि पर सूरत की अदालत ने 2 साल की सजा सुनाई थी. इसके दूसरे ही दिन उनकी सांसदी भी चली गई थी. कोर्ट से उन्हें सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में अपील दायर करने के लिए 30 दिनों का वक्त मिला है.
बंगले की चाबी सौंपते वक्त कहा…
कांग्रेस नेता ने कहा कि वो लड़ाई लड़ते रहेंगे. उन्होंने आगे कहा कि 19 साल बाद घर खाली कर रहा हूं. ये घर देश की जनता का है, मैं अब 10 जनपथ में रहूंगा. बंगले की चाबी सौंपते वक्त वो काफी भावुक हो गए. उन्होंने चाबी लोकसभा सचिवालय को सौंपी हैं. दरअसल संसद सदस्यता रद्द होने के बाद उन्हें बंगला खाली करने का नोटिस भेजा गया था.
शनिवार दोपहर बंगले से कांग्रेस नेता के सामान से भरे ट्रक बाहर जाते दिखे. इससे पहले उन्होंने 14 अप्रैल को भी अपने बंगले से ऑफिस और अपना कुछ प्राइवेट सामान ट्रांसफर किया था. इसके अलावा शुक्रवार 21 अप्रैल की शाम भी उन्होंने बंगले से कुछ सामान ट्रक में ट्रांसफर किया था.
इस मौके पर कांग्रेस ने गुलाम नबी आजाद पर तंज कसा है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि हमारी पार्टी में कुछ लोग थे जो अपने सिद्धांत भूल गए। एक पिक्चर आई थी ‘साहिब बीबी और गुलाम’ उसका सीक्वल बनना चाहिए ‘साहिब, कोठी और गुलाम’। पवन खेड़ा ने कहा कि कोठी से जिसे इतना मोह हो जाए कि आप 50 साल जिस विचारधारा के लिए लड़ते रहे उसी से समझौता कर लें। ऐसे लोगों को राहुल गांधी से सीखना चाहिए।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के सरकारी बंगले में रहने पर कांग्रेस तंज कसती रही है। गुलाम नबी आजाद अब कांग्रेस छोड़कर नई पार्टी बना चुके हैं। उनका राज्यसभा कार्यकाल भी पूरा हो चुका है। उनको 5 साउथ एवेन्यू लेन में बंगला मिला हुआ है। राहुल गांधी की ओर से आवास खाली करने के बाद एक बार फिर कांग्रेस ने गुलाम नबी पर तंज कसा है।