कांग्रेस को हाल ही में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ा है. इन राज्यों में अपने खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी में इसे लेकर मंथन चल रहा है और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर भी तमाम नेता बयानबाजी कर रहे हैं. इसी बीच राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने एक बार फिर राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाने की मांग की है. गहलोत के मुताबिक अगर राहुल गांधी अध्यक्ष बनेंगे तो पार्टी एकजुट रहेगी. देखने वाली बात होगी कि पार्टी इसको लेकर क्या फैसला लेगी.
अशोक गहलोत ने चार राज्यों में जीत हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. गहलोत ने कहा, “चुनाव में हार-जीत होती है. एक समय बीजेपी ने 542 में से केवल 2 सीटें जीती थीं. अभी लोग गुमराह हो रहे हैं क्योंकि बीजेपी धर्म की राजनीति करती है. आज नहीं तो कल ये बात देशवासियों को ज़रूर समझ आएगी. इंदिरा गांधी ने अपनी जान दे दी लेकिन खालिस्तान नहीं बनने दिया.”
राजस्थान के सीएम ने कहा, “हमारा रास्ता तो एकता, अखंडता का है और एक रास्ता बीजेपी का है धर्म और ध्रुवीकरण का. पीएम और केजरीवाल एक जैसा बोलते हैं. ये आग लगाना काफी आसान काम होता है, लेकिन उसे बुझाना काफी मुश्किल है. राहुल गांधी को अध्यक्ष बनना चाहिए पार्टी एकजुट रहेगी.” कांग्रेस में हार को लेकर मंथन चल रहा है और इस दौरान पार्टी के पूर्णकालिक अध्यक्ष की मांग एक बार फिर बढ़ती जा रही है.
पांच राज्यों के चुनावी नतीजों के बाद आज कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक हुई. इस बैठक में कांग्रेस नेताओं ने चुनाव में हार की समीक्षा करने के साथ-साथ पार्टी की बेहतरी के उपायों पर चर्चा की साथ ही कांग्रेस के नए अध्यक्ष का चुनाव तय समय से पूर्व कराने पर भी मंथन हुआ.
सूत्रों के अनुसार इस दौरान पार्टी के ‘जी 23’ समूह के नेताओं ने कांग्रेस के नये अध्यक्ष पद के लिये मुकुल वासनिक को अगला कांग्रेस अध्यक्ष बनाने का सुझाव दिया. हालांकि इस सुझाव को कांग्रेस कार्यसमिति ने स्वीकार नहीं किया.
गुलाम नबी के घर पर हुई थी जी-23 की बैठक
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के चुनाव में कांग्रेस के यूपी छोड़ 4 राज्यों में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पार्टी कहीं भी सरकार बनाने लायक सीटें नहीं जीत पाई. विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के साथ ही कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं का समूह जी-23 सक्रिय हो गया था