देहरादून: एक बुजुर्ग महिला ने अपनी संपत्ति का मालिकाना हक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नाम कर दिया है उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के डालनवाला नेहरू रोड की रहने वाली महिला द्वारा इस सिलसिले में कोर्ट में वसीयतनामा पेश किया गया.
प्रीतम सिंह को सौंपे दस्तावेज
महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने बताया कि राहुल गांधी के नाम अपनी संपत्ति का वसीयतनामा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को उनके यमुना कॉलोनी स्थित आवास पर सौंपते हुए पुष्पा मुंजियाल ने कहा कि वह राहुल गांधी के विचारों से अत्यधिक प्रभावित हैं.
गांधी परिवार की गिनाई खूबियां
बुजुर्ग महिला ने कहा कि उनके परिवार ने देश की आजादी से लेकर आज तक हमेशा आगे बढ़कर देश के लिए अपनी सर्वोच्च कुर्बानी दी है. फिर चाहे श्रीमती इंदिरा गांधी हों या राजीव गांधी , दोनों ने इस देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों की कुर्बानी दी. ऐसे में वह अपनी संपत्ति के लिए राहुल गांधी को सबसे उपयुक्त मानती हैं.
गांधी परिवार से लगाव
उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने पुष्पा मुंजियाल के इस कदम की सराहना की. प्रीतम सिंह ने कहा महिला का कांग्रेस और गांधी परिवार से गहरा लगाव है जिसकी वजह से उन्होंने अपनी संपत्ति राहुल गांधी के नाम करने का फैसला लिया.
पॉश इलाके में है संपत्ति
आज के इस युग में जहां लोग संपत्ति (Property) को लेकर विवादों में उलझे रहते हैं, ऐसे में पुष्पा मुंजियाल का यह कदम काफी चौंकाने वाला है. आपको बता दें कि उक्त संपत्ति राजधानी के बेहद पॉश इलाके में है और काफी कीमती भी है.