CONGRESS नेता राहुल गांधी ने बुधवार को फतेहगढ़ साहिब में पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान फतेहगढ़ साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेका.
राहुल गांधी पगड़ी और आधी बाजू की टी-शर्ट पहने नजर आए. यात्रा के पंजाब-चरण के कार्यक्रम के अनुसार, यह फतेहगढ़ साहिब में सरहिंद से शुरू होकर मंडी गोबिंदगढ़, खन्ना, साहनेवाल, लुधियाना, गोराया, फगवाड़ा, जालंधर, दसुआ और मुकेरियां से होते हुए आगे बढ़ेगी.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को फतेहगढ़ साहिब में पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान एक जनसभा में समर्थकों का अभिवादन किया. राहुल गांधी ने कहा कि इस यात्रा के दौरान उन्होंने किसानों, छोटे दुकानदारों, मजदूरों और बेरोजगार युवाओं से बात करके बहुत कुछ सीखा..
फतेहगढ़ साहिब में बुधवार (11जनवरी) को पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान जैन मुनियों और समर्थकों के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी. यह पदयात्रा अब तक तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से होकर गुजर चुकी है.