भारत में मेड इन इंडिया नहीं हो सकता-लोकसभा में राहुल गांधी का दावा.बोले – 84% हिंदुस्तानियों की आमदनी घटी

राष्‍ट्रपति का अभिभाषण सच से दूर: राहुल गांधी
राहुल गांधी बुधवार को संसद में राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर बोले। राहुल ने कहा कि राष्‍ट्रपति का अभिभाषण सच से दूर है। आज दो हिंदुस्‍तान बन गए हैं। गरीबों का हिंदुस्‍तान और अमीरों का हिंदुस्‍तान। अभिभाषण में बेरोजगारी और युवाओं का कोई जिक्र नहीं था।

-राहुल गांधी ने दावा किया है कि भारत में मेड इन इंडिया नहीं हो सकता है। सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल बोले- आपने मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया की बात की लेकिन जो रोजगार युवाओं को मिलना चाहिए वो नहीं मिला, जो था वो भी गायब हो गया। ये सच्चाई है और आप भी इसे जानते हैं। आपने भी अपने भाषणों में ये बात नहीं की कि कितने लोगों को रोजगार दिया गया, किस प्रकार किया गया। आप बोल भी नहीं पाएंगे क्योंकि आपने कहा तो देश का युवा कहेगा कि मजाक कर रहे हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना के समय जो सपोर्ट आपको देना था वह नहीं दिया। नतीजा यह हुआ कि 84 फीसदी हिंदुस्तानियों की आमदनी घटी है और वे तेजी से गरीबी की ओर बढ़ रहे हैं। हमने 27 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला था और 23 करोड़ लोगों को आपने वापस गरीबी में डाल दिया। यह हमारा आंकड़ा नहीं है। हो क्या रहा है कि फॉर्मल सेक्टर में मोनोपोली बन रही है।
पिछले साल 3 करोड़ युवाओं ने रोजगार गंवाया: राहुल
पूरे हिंदुस्तान में आज देश का युवा रोजगार ढूंढ रहा है। हर स्टेट में यूपी, बिहार…. हर राज्य में युवा यही मांग रहा है कि रोजगार मुझे दो। आपकी सरकार नहीं दे पा रही है। पिछले साल 3 करोड़ युवाओं ने रोजगार खोया है। आप रोजगार देने की बात करते हैं और 2021 में 3 करोड़ लोगों की नौकरी चली गई। 50 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी आज हिंदुस्तान में है। राष्ट्रपति के अभिभाषण में बेरोजगारी के बारे में एक शब्द नहीं थी।

Share this News...