राहुल द्रविड़ के सामने होगी कई चुनौती

पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त कर दिया गया है। टी-20 विश्व कप के खत्म होने के बाद वह अपना कार्यकाल संभालेंगे। हालांकि, द्रविड़ के सामने कई चुनौतियां होंगी क्योंकि अगले दो साल में टीम को दो वर्ल्ड कप खेलने हैं और उसके लिए टीम को तैयार करना होगा। साथ ही आईसीसी टूर्नामेंट्स में सेमीफाइनल और फाइनल तक का सफर तय करने के बावजूद ट्रॉफी को हासिल ना कर पाने की कमजोरी पर भी द्रविड़ को काम करना होगा। भारतीय टीम ने साल 2013 में आखिरी आईसीसी ट्रॉफी जीती थी और उसके बाद से टीम खिताब के करीब तो पहुंची पर उस पर कब्जा नहीं जमा सकी है। टेस्ट क्रिकेट में तो टीम लगातार अच्छा कर रही है, लेकिन द्रविड़ के सामने लिमिटेड ओवर में टीम के प्रदर्शन को सुधारने की चुनौती होगा खासतौर पर टी-20 क्रिकेट में, जहां टीम की स्थिति काफी नाजुक दिखाई देती है।

Share this News...