कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार (21 मार्च) को पार्टी के अकाउंट्स फ्रीज करने के लिए केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने दावा कर दिया कि देश में लोकतंत्र नहीं है. दुनिया सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश होने की बात झूठी है. भारत की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी का बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस के पास 2 रुपये नहीं है कि वह नेताओं की मदद कर सके. यहां तक कि टिकट खरीदने के पैसे भी नहीं हैं.
राहुल ने कहा, “देश में हर कोई जानता है कि जब उसका बैंक अकाउंट, एटीएम कार्ड या उसकी फाइनेंशियल आइडेंटिटी मिटा दी जाए, तो कितनी मुश्किलें आती हैं. अगर ऐसा किसी परिवार के साथ किया जाए तो वो भुखमरी से मर जाएगा. किसी बिजनेस के साथ किया जाए तो वह बर्बाद हो जाए.” कांग्रेस नेता ने आगे कहा, “ऐसा ही कांग्रेस के साथ किया गया है. हम अपने नेताओं, कार्यकर्ताओं को पैसा नहीं दे पा रहे हैं, क्योंकि एक महीने पहले हमारा अकाउंट्स फ्रीज कर दिया गया.”
2 रुपये की पेमेंट हुई मुश्किल: राहुल गांधी
अकाउंट्स फ्रीज होने का आरोप सरकार पर लगाते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, “हमारे नेता हवाई सफर नहीं कर पा रहे हैं. यहां तक कि वे ट्रेन सफर भी नहीं कर सकते हैं. हमारे लिए अपने नेताओं को एक शहर से दूसरे शहर भेजना मुश्किल हो गया है.” उन्होंने कहा, “आज हम विज्ञापन नहीं दे पा रहे हैं. देश के 20 फीसदी लोग हमें वोट देते हैं, लेकिन आज हम 2 रुपये की पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं. ऐसा हमें चुनाव में अपंग बनाने के लिए किया गया है.”