सूर्य मंदिर में रघुवर और सरयू गुट में मारपीट, सुबोध श्रीवास्तव को लगी गंभीर चोट, कई घायल

पिछले कुछ दिनों से पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और पूर्व मंत्री व पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सरयू राय के गुटों में छठ घाट के आयोजन व सूर्य मंदिर कमेटी को लेकर तनातनी शुक्रवार को मारपीट में तब्दील हो गई ।रघुवर दास गुट की ओर से 30 तारीख को सूर्य मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इसको लेकर मंच का निर्माण कार्य किया गया। मंच के समीप ही सरयू राय गुट की ओर से एक तंबू का निर्माण कराया गया था शाम में 7:00 बजे के करीब सरयू गुट और रघुवर गुट के लोग आपस में हाथापाई पर आमादा हो गए मारपीट की घटना में सरयू गुट के कई वरिष्ठ लोग घायल हो गए हैं मामले को लेकर दोनों पक्ष सिदगोरा थाना परिसर में जमे हुए हैं।
मारपीट के बाद दोनो ओर से जमकर कुर्सी चली। कई लोग इसमें घायल हो गए।

मामले की जानकारी मिलने के बाद एसडीओ, डीएसपी सहित कई अधिकारी सिदगोड़ा थाना पहुंचे हैं। दोनो gut le नेताओं का भी जमावड़ा थाना में होने लगा है।

सरयू गुट के नेता राम नारायण शर्मा ने कहा कि रघवर दास के इशारे पर उनकी पार्टी के लोगो को निशाना बनाया गया है। रघुवर दास ने चंद्र गुप्त सिंह को आगे कर घटना को अंजाम दिलाया । श्री शर्मा ने आरोप लगाया कि उनके करीब दस लोग थे। करीब पांच सौ लोगो ने हमला किया। उन्होने कहा कि राम बाबू तिवारी, अखिलेश चौधरी छकन और अन्य ने मारपीट की।
रघुवर दास गुट को ओर से थाना में सरयू राय को गिरफतार करो की नारे लगाए जा रहे थे। संजीव सिंह, दिनेश कुमार, पवन अग्रवाल, गुंजन यादव आदि थाना में मौजूद है।

Share this News...