जमशेदपुर, 26 अक्टूबर (रिपोर्टर): जुस्को श्रमिक यूनियन के चुनाव में एक बार रघुनाथ पांडेय अध्यक्ष बने. उन्होंने अपने विपक्षी को भारी मतों से हराया. वे यूनियन के लगातार पांचवीं बार अध्यक्ष बने. वहीं रघुनाथ गुट के ही महामंत्री पद के उम्मीदवार सीडीएस कृष्णन चुने गए.
बुधवार के टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज पूर्व जुस्को परिसर में जुस्को श्रमिक यूनियन का चुनाव हुआ. सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान हुआ. इसके बाद मतों की गिनती हुई. देर रात चुनाव परिणाम जारी किया गया. अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रघुनाथ पांडेय को 462 वोट मिले जबकि विपक्षी उम्मीदवार विनोद राम को मात्र 124 वोट मिले. रघुनाथ पांडेय 2007 से लगातार यूनियन अध्यक्ष बनते आ रहे हैं. कार्यकारी अध्यक्ष अमरनाथ तिवारी बने. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी गोविन्द झा को हराया. कार्यकारी अध्यक्ष पद पर चार उम्मीवार मैदान में थे. अमरनाथ तिवारी को 283 वोट, गोविन्द झा को 269 वोट, डी के पी सिंह को 22 व संतोष कुमार को नौ वोट मिले. डिप्टी प्रेसीडेंट पद पर मनीष दुबे विजयी हुए. इस पद पर तीन उम्मीद थे. रघुनाथ पांडेय के विरोधी गुट के मनीष दुबे को 284 वोट, पी एन सिंह को 170 वोट व विनय कुमार को 137 वोट मिले. महामंत्री पद पर उम्मीदवार रघुनाथ पांडेय गुट के सीडीएस कृष्णन नवनिर्वाचित हुए. उन्हें 347वोट जबकि विपक्ष के उममीवार सूर्य प्रकाश पाठक को 240 वोट मिले. यूनियन के टे्रजरर पद पर विपक्ष के गोपाल प्रसाद जायसवाल जीते. उन्हें 298 वोट मिले जबकि कमलेश सिंह को 292 वोट मिले.
————–
रघुनाथ के कट्टर विरोधी मनीष दुबे व गोपाल जायसवाल जीते
जुस्को श्रमिक यूनियन के चुनाव में नवनिर्वाचित अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय के कट्टर विरोधी गोपाल जायसवाल ट्रेजरर पद पर चुने हैं. उन्होंने रघुनाथ के समर्थक कमलेश सिंह को हराया. वहीं डिप्टी प्रेसीडेंट पद पर भी विपक्ष के मनीष दुबे जीते. उन्होंने रघुनाथ पांडेय के समर्थक व यूनियन के वर्तमान टे्रेजरर पी एन सिंह को हराया. गोपाल जायसवाल ने ही मार्च, 2020 में एजीएम में गड़बड़ी होने की श्रमायुक्त, उपश्रमायुक्त से शिकायत की थी. हाईकोर्ट में रघुनाथ की याचिका के विरोध में केस किया था.