Ranchi ,5 Sept : पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास आज एक अंतराल के बाद संवाददाताओं से बातचीत में अपने तेवर में दिखे । विधान सभा मे नमाज के लिए विशेष कक्ष आवंटित करने के अध्यक्ष द्वारा जारी पत्र सहित कुछ अन्य विषयों पर पूर्व मुख्यमंत्री ने गर्मागर्म प्रतिक्रियाएं दी । बातचीत में उनकी जो बुलंद और भृकुटि तनी भाव भंगिमा होती है आज लगभग 2 वर्ष बाद कुछ उसी अंदाज़ में पत्रकारों के समक्ष नज़ारा परिलक्षित हुआ। उनके साथ प्रदेश प्रवक्ता पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी भी बैठे थे। श्री दास ने कहा भाजपा ने विधान सभा अध्यक्ष के उक्त आवंटन वाले पत्र को वापस करने की मांग लेकर जो कार्यक्रम तय किया है उसके साथ वे निजी स्तर पर भी अध्यक्ष को आज अपना विरोध पत्र भेजेंगे जिसे प्राप्त करने के 48 घंटों के अंदर अगर अध्यक्ष ने आवंटन वाला पत्र वापस नहीं लिया तब वे विधान सभा के समक्ष अनशन और धरना शुरू करेंगे। विधान सभा लोकतंत्र का मंदिर है और संविधान पंथ निरपेक्ष प्रावधान करता है। कल कोई बोले वहां बजरंग बली मंदिर बनना चाहिए तो कोई कहेगा चर्च बनना चाहिए। सवा तीन करोड़ झारखंड की जनता के पैसे से बना विधान सभा भवन क्या इन्ही कार्यों के लिए होगा?
उन्होंने झारखंड सरकार के क्रियाकलापों पर 2 पन्नों का एक पत्र भी जारी किया और आरोप लगाया यह सरकार बिचौलिए चला रहे हैं। उन्होंने कहा सरकार में कुछ ठीकठाक नहीं है और पतन से सशंकित होकर ही सरकार तुष्टिकरण का काम करती नज़र आ रही है। श्री दास ने कहा आदिवासी – मूलवासी के हितों का माल जपने वाली सरकार व्यवहार में ठीक विपरीत काम कर रही है।नियोजन नीति में बदलाव उसका ज्वलंत नमूना है। इस नीति से राज्य के बाहर नौकरी पेशा करने वाले मूलवासी परिवार यहां सरकारी नौकरियों से वंचित हो जाएंगे। प्राकृतिक संसाधनों की लूट पर भी उन्होंने कई उदाहरण दिए। JPSC में नियुक्त 3 सदस्यों में एक महिला की नियुक्ति पर उन्होंने कहा झारखंड से बाहर पढ़ाई लिखाई करने वाली सम्मानित उक्त महिला जे पी एस सी का सदस्य बन सकती है लेकिन यहां के मूलवासी जो बाहर परिवार लेकर पेट पालते हैं वे अयोग्य हो जाएंगे।
उनके विरुद्ध एक आरोप पर जांच में कुछ नहीं पाए जाने का हवाला देते हुए कहा रघुवर ने 5 सालों तक बेदाग सरकार चलाई। लेकिन झूठ के सहारे उनका चरित्र हनन करने की चेष्टा की जाती है। मैं डंके की चोट पर कहता हूं कोई बताए जमशेदपुर छोड़कर उनके नाम पर एक इंच भी जमीन कहीं अन्यत्र हो जबकि आरोप लगाने वालों और मुझे होटवार जेल का रास्ता दिखानेवालों की सचाई भी देखते देखते सामने आ जायेगी। उन्होंने उनके विरुद्ध आरोप लगाने वालों को स्तरहीन व्यक्ति बताते हुए कहा मैं वैसे लोगों को जवाब नहीं देता। झूठ का सफाया होगा , सचाई सामने आएगी। इशारों ही इशारों में उन्होंने अपने धुर विरोधी पर कई कटाक्ष किये।