आर गोपाल एंड एसोसिएट्स में आर्थिक विकास 2024 भविष्यवाणी विषयक चर्चा

जमशेदपुर 27 जनवरी संवददाता
विष्टुपर सर्किट हाउस स्थित प्रसिद्ध चार्टर्ड एकाउंटेंट फर्म मेसर्स आर गोपाल एंड एसोसिएट्स में सन 2024 के लिये आर्थिक विकास भविष्यवाणी विषयक एक गोष्ठी गत 24 जनवरी को आयोजित की गई जिसमें अर्थशास्त्र के विख्यात प्रोफेसर एसएस गोयल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए वताया कि भारत के आने वाले दिन बहुत सारी संभावनाओं को लेकर आ रहे हैं क्योंकि हमारी अर्थव्यव्सथा बहुत तेजी से बढ रही है। प्रो. गोयल ने कहा कि भारत विश्व में सबसे तेजी से आर्थिक विकास करने वाला देश बन रहा है जो दुुनियां की महाशक्तियों से आगे निकल सकता है।हमारा जीडीपी फिलहाल बहुत तेजी से बढ रहा है। उन्होंने ब ताया कि सरकार की विकास और विदेश नीतियां भारत के जीडीपी को तीव्र गति देने में सहायक हो रही हैं। पिछले 10 वर्षों में देश में अंतरसंरचनाओं पर जितनी राशि व्यय हुई है, उतनी कभी नहीं हुई। यह भारत के उज्जवल भविष्य के लिये बहुत अच्छा संकेत है। देश में आर्टिफिसियल इंटेलीजेंस और शिक्षा प्रणाली में बदलाव भी काफी कारगर भूमिका निभाएगा। कुल मिलाकर देश के आर्थिक विकास के लिये हो रहे काम भारत में युवाओं के लिये सभी क्षेत्र में नये नये अवसर उपलब्ध कराने वाले हैं। इससे रोजगार के आयाम बढेंगे। हमारी आबादी हमारी ताकत बन सकती है। प्रो. गोयल ने लोगों को तेज विकास के साथ साथ स्वास्थ पर भी पूरा ध्यान रखते हुए संतुलन बनाये रखने की बात कही। इस परिचर्चा में सीए आर जी अग्रवाल, सीए बी एन अग्रवाल, सीए अजय कुमार, सीए अनुप अग्रवाल, सीए श्रीमती विशाखा अग्रवाल नेहा अग्रवाल सहित तमाम स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया।

Share this News...