सिंगापुर
भारत को डबल ओलिंपिक मेडल दिलाने वाली शटलर पीवी सिंधु ने सिंगापुर ओपन सुपर 500 सीरीज खिताब जीत लिया है। उन्होंने रोमांचक फाइनल में चीन की ZY वांग को 21-9, 11-21, 21-15 से हराया। सिंधु ने पहली बार सिंगापुर ओपन जीता है।
27 साल की सिंधु ने साल का तीसरा टूर टाइटल जीता है। इससे पहले हैदराबादी खिलाड़ी ने सैय्यद मोदी और स्विस ओपन जीता था। वे पिछले महीने हुए मलेशिया ओपन और मलेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल राउंड से हारकर बाहर हो गई थीं।
सिंधु ने जीता पहला गेम: स्कोर 21-9 शुरुआती गेम में पीवी सिंधु पूरी तरह हावी रहीं। उन्होंने इस गेम को 21-9 के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया। इस गेम में सिर्फ एक दफा स्कोर (2-2) बराबरी पर आया। उसके बाद सिंधु ने लगातार बढ़त हासिल की।
दूसरे गेम में चीनी की वापसी: 21-11 पहले गेम में मिली हार से बौखलाई चीनी स्टार ने जोरदार वापसी की। उसने इस गेम में सिंधु को आसपास भी नहीं रहने दिया। पूरे कॉन्टेस्ट में वे एकतरफा बढ़त पर नजर आईं। भारतीय स्टार ने कुछ अंक जरूर हासिल किए। लेकिन, वे जीत के लिए काफी नहीं थे। वांग की इस जीत के साथ फाइनल मुकाबला 1-1 की बराबरी पर आ गया।
निर्णायक गेम में सिंधु का जोर: 21-15 अब मुकाबला बराबरी का था। तीसरा गेम जो जीतता खिताब उसका। ऐसे में सिंधु ने पहली ही रेलिंग जीतकर बढ़त ली, फिर चीनी प्लेयर को अंक मिला। वांग ने गेम की शुरुआत में जोर लगाया। लेकिन, सिंधु ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए जीत हासिल की। इस गेम के रोमांच का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि इसमें 4 बार स्कोर बराबरी पर आया। लेकिन, आखिर में सिंधु ने बढ़त हासिल की और उसे जीत में बदल दिया। बीच में वांग ने वापसी की नाकाम कोशिश की। लेकिन, सिंधु ने उन्हें मौका नहीं दिया।
आखिरी गेम में 4 बार स्कोर लेवल हुआ।