जमशेदपुर, 30 जुलाई (रिपोर्टर) : पूर्व सैनिक सेवा परिषद और सैल्यूट तिरंगा द्वारा कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में ‘सैनिक शौर्य सम्मान सह प्रतिभा सम्मान’ का आयोजन राजेंद्र विद्यालय सभागार में किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सैल्यूट तिरंगा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश झा और विशिष्ट अतिथि के रूप में एनएसजी कमांडो सह पूर्व विधायक दिल्ली कैंट सुरेंद्र सिंह उपस्थित रहे. सम्मानित अतिथियों में भाजपा व्यावसायिक प्रकोष्ठ के संयोजक नीरज सिंह, स्थानीय यूनिट 220 फील्ड रेजिमेंट के सूबेदार अनार सिंह, ब्रिगेडियर रणविजय सिंह, जिलाध्यक्ष वेटरन बृजकिशोर सिंह, भाजपा के महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव, सैल्यूट तिरंगा के प्रदेश अध्यक्ष रंजन चौधरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम के संयोजक नीरज सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया. नीरज ने कहा कि जो सैनिक युद्ध के मैदान में लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त होते हैं वे हमेशा लोगों को दिलों में जिंदा रहते हैं. उनके द्वारा किये कार्य और देश की सुरक्षा में दिए योगदान के कारण उनका इतिहास स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाता है.
कार्यक्रम में एनएसजी कमांडो सह पूर्व विधायक दिल्ली कैंट सुरेंद्र सिंह ने भारत में वर्ष 2008 में होटल ताज पर हुए आतंकी घटनाओं के बारे में बताया. राजनेताओं पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ गलत लोगों के कारण देश के असली हीरो लोगों के सामने नहीं आ पाते हैं. उन्होंने तत्कालीन सरकार व कई मंत्रियों पर भी गंभीर आरोप लगाये. कार्यक्रम में दिनेश सिंह, रमेश सिंह, डा. कमल शुक्ल, अभय सिंह, विनोद राय, अर्जुन ठाकुर, मनोज ठाकुर, हरेन्दु शर्मा, हंसराज सिंह, हरेराम यादव, दीपक तिवारी, सुशील पांडेय ,रविशंकर तिवारी ,सुशील सिंह, राजीव सिंह समेत पूर्व सैनिकों के परिवार और शहरवासी मौजूद थे.
कई शहीद परिवार के सदस्यों को मिला सम्मान
कार्यक्रम में उन वीर नारियों को और उनके परिवार को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने पति या पुत्र को मां भारती के सेवा में खोया है. इसमें शहीद गणेश हांसदा के माता पिता एवं भाइ, शहीद किशन दुबे की माता एवं भाई, शहीद लेफ्टिनेंट कमांडर मनोरंजन के पिता, शहीद मनोज कुमार की पत्नी सुनीता एवं पिता, शहीद श्रीनिवास की पत्नी पदमा राव, शहीद जितेंद्र कुमार की पत्नी दुर्गावती देवी, शहीद मनोहर कुंकल की पत्नी शोभा कुंकल व लेफ्टिनेंट कमांडर ए आर बासु के परिजन आदि शामिल हैं.
सामाजिक कार्य हेतु हुए सम्मानित
वहीं समाज में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए कार्य करने के लिए रेड क्रॉस के विजय सिंह, चमकता आईना के संपादक जयप्रकाश राय, पत्रकार संजीव भारद्वाज, पत्रकार सत्येंद्र कुमार, वॉइस ऑफ ह्यूमैनिटी के हरि सिंह राजपूत, अंत्योदय संस्था के प्रवीन शेट्टी, शिक्षा के क्षेत्र में उलीडीह के सुमेश्वर मुर्मू, कला के क्षेत्र में स्वेच्छा साहू एवं समाज कल्याण के क्षेत्र में नीरज सिंह को सम्मानित किया गया.
सैल्यूट तिरंगा संगठन का विस्तार
कार्यक्रम में सैल्यूट तिरंगा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश झा ने संगठन का झारखण्ड में विस्तार करते हुए नीरज सिंह को राष्ट्रीय सचिव, पूर्व नौ सैनिक सुशील कुमार सिंह को झारखण्ड प्रदेश संगठन महामंत्री और पूर्व नौ सैनिक राजीव रंजन सिंह को झारखण्ड प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया.