Purulia,23 March: केंद्रीय मंत्री जनजातीय मामले अर्जुन मुंडा ने आज पुरुलिया में अनेक स्थानों पर रोड शो किया। पुरुलिया विधानसभा के ग्राम दुमरसोल, लुसाबेरा एवं रानीपुर में जनसम्पर्क किया, जबकि पुरुलिया जिला के पारा विधानसभा में नदियारचंद बाउरी के पक्ष में रोड शो किया। श्री मुंडा के जिम्मे जंगल महल क्षेत्र के 5 संसदीय क्षेत्रों में भाजपा ने चुनाव कार्य संचालन की जिम्मेवारी सौंपी है।श्री मुंडा अनवरत प्रचार कार्यों में लगे हैं जिस क्रम में टी एम सी के हमले और पुलिस प्रशासन का मनमानी से भी सामना किया।श्री मुंडा के साथ कार्यकर्ताओं की फौज रहने और झारखंड प्रभाव रखने के कारण टी एम सी के हमलावरों ने सीधे टकराने से बचते हुए रथ में तोड़फोड़ जैसी हरकते कर भय पैदा करने की कोशिश की ।
अर्जुन मुंडा ने पुरुलिया विधानसभा के दुमरसोल , लुसाबेरा एवं रानीपुर आदि गांवों व पंचायतों में भाजपा प्रत्याशी सुदीप मुखर्जी के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया। श्री मुंडा ने ग्राम वासियों को 27 मार्च को अधिक से अधिक की संख्या में घर से निकलकर कमल के निशान पर मोहर लगाकर वोट देने देकर भारी मतों से भाजपा प्रत्याशी को जिताने का आह्वान किया । साथ ही ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली कुशासन ,भ्रष्टाचार एवं अलोकतांत्रिक रूपी तृणमूल सरकार को हटाकर प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी के मार्गदर्शन में संपूर्ण विकास के लिए भाजपा की सरकार बनाने का अपील की।
इस अवसर पर पुरुलिया भाजपा जिला उपाध्यक्ष विनोद तिवारी , जिला मंत्री वृंदावन मंडल , विधानसभा संयोजक अभिजीत चक्रवर्ती , झारखंड भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता अमिताभ सेनापति के साथ- साथ सैकड़ों की संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता गण एवं जनता
चुनाव प्रचार का वीडियो :