Punjab Congress Crisis-कैप्टन से मुलाकात के बाद हरीश रावत बोले- पार्टी का फैसला मान्य, सिद्धू के नाम पर शाम तक मुहर

चंडीगढ़ , : पंजाब कांग्रेस के अध्‍यक्ष का पेंच आज सुलझने की संभावना है। पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत की सीएम कैप्‍टन अमरिंदर सिंह से वार्ता के बाद दिल्‍ली लौट गए। अब आज शाम या कल पंजाब कांग्रेस अध्‍यक्ष पद को लेकर घोषण हो सकती है। रावत ने दिल्‍ली में कहा कि कैप्‍टन से बातचीत में कई बातेें निर्मूल साबित हुईं। मुलाकात के बाद रावत ने कहा कि कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने फिर दोहराया कि उनको आलाकमान का हर निर्णय को मानेंगे। इसके साथ ही आज मैं कोई ब्रेकिंग नहीं दूंगा। दूसरी ओर , नवजोत सिंह सिद्धू आज काफी सक्रिय रहे। इसके बाद साफ हो गया है कि आज शाम या कल पंजाब कांग्रेस के अध्‍यक्ष के नाम का ऐलान‍ किया जा सकता है।
चंडीगढ़ में कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के साथ बैठक के बाद हरीश रावत नई दिल्‍ली पहुंच गए हैं। रावत ने कहा, मुझे खुशी है कि पार्टी से बाहर चल रहीं कई चर्चाएं इस बातचीत में निर्मूल साबित हुईं। कैप्‍टन साफ कहा कि कांग्रेस अध्‍यक्ष का हर फैसला उनको मंजूर होगा और वह उसका सम्‍मान करेंगे।
रावत ने ट्वीट किया, कैप्‍टन अमरिंदर से मिलकर अभी-अभी दिल्‍ली लौटा हूं। मुझे प्रसन्‍नता है कि बहुत सारी बातें जो बाहर चर्चा में हैं, वे बिल्किुल निर्मूल साबित हुई हैं और कैप्‍टन ने उस महत्‍वपूर्ण बयान को दोहराया है , जिसमें उन्‍होंने कहा है कि कांग्रेस अध्‍यक्ष पंजाब में अध्‍यक्ष पद को लेकर जाे भी निर्णय करेंगी वो निर्णण मुझे (कैप्‍टन अमरिंदर सिंह) स्‍वीकार्य होगा , मैं उसका आदर करुंगा।

Share this News...