ओलंपिक में तीनों गोल पंजाब के हॉकी खिलाड़ियों ने किए’- ट्वीट पर बुरी तरह ट्रोल कैप्‍टन अमरिंदर सिंह

चंडीगढ़
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने तोक्‍यो ओलंपिक में इतिहास रचते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। पंजाब के मुख्‍यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पुरुष हॉकी टीम को बधाई देने के लिए एक ट्वीट किया, जिसको लेकर वह सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं। कई मशहूर हस्तियों ने भी कैप्‍टन को खरी-खोटी सुनाई है। उनका कहना है कि जब वे हॉकी मैच देखते हैं तो एक भारतीय की तरह देखते हैं। पंजाबी, हिमाचली, मराठी, हरियाणवी, गुजराती या बिहारी आदि की तरह नहीं।

दरअसल, पुरुष हॉकी टीम को बधाई देते हुए अमरिंदर सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा है कि भारत के लिए क्‍वार्टर फाइनल में हुए तीनों गोल पंजाब के खिलाड़ियों दिलप्रीत सिंह, गुरजंत सिंह और हार्दिक सिंह ने किए हैं। इसी बात को लेकर ट्रोलर्स कैप्‍टन के पीछे पड़ गए हैं। कुछ खेल प्रेमियों ने अमरिंदर सिंह के इस ट्वीट को फिल्‍म ‘चक दे इंडिया’ के उस डायलॉग से भी जोड़ा है, जहां शाहरुख खान कहते है, ‘मुझे स्‍टेट्स के नाम न सुनाई देते हैं न दिखाई देते हैं सिर्फ एक मुल्‍क का नाम सुनाई देता है इंडिया।’

कैप्‍टन साब, पाक पर कौन सा राज्‍य ज्‍यादा गोली चलाता था: बग्‍गा
यूथ बीजेपी के राष्‍ट्रीय महासचिव तेजिंदर पाल सिंह बग्‍गा ने अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा है। पंजाब सीएम का ट्वीट शेयर करते हुए उन्‍होंने टि्वटर पर लिखा है- ‘कैप्‍टन साब, जब आप सेना में थे पाकिस्‍तान पे सबसे ज्‍यादा गोली कौन सा राज्‍य चलाता था?’

अंग्रेज नहीं, हमारे नेताओं की वजह से स्थिति खराब: मालिनी अवस्‍थी
प्रसिद्ध लोक गायिका मालिनी अवस्‍थाी ने भी अमरिंदर सिंह पर प्रहार किया है। उन्‍होंने लिखा है -‘इतने सालों से हम यही विश्‍वास करते आ रहे थे कि अंग्रेजों ने हमें बांटो और राज करो की रणनीति के तहत गुलाम बनाकर रखा थ पर सच्‍चाई यह है कि हमारे राजनेताओं ने स्थिति और खराब कर रखी है। अब समय आ गया है कि हम एक भारत-श्रेष्‍ठ भारत की ताकत को पहचानें।’

Share this News...