साकची गोलचक्कर सहित पांच स्थानों पर लगाई निषेधाज्ञा, जबरन प्रतिमा लगाने की सूचना के बाद धालभूम एसडीएम ने की कार्रवाई

जमशेदपुर, 24 जनवरी (रिपोर्टर) : बिष्टुपुर, कदमा और सोनारी के बाद अब साकची के पांच प्रमुख स्थलों पर भी निषेधाज्ञा लगा दी गई है. धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार ने शुक्रवार से अगले आदेश तक धारा 167 के तहत यह कार्रवाई की है. इसके तहत वहां पर कोई भी व्यक्ति बिना वैध अनुमति के कोई गतिविधि संचालित नहीं कर सकेगा. ज्ञात हो कि गतदिनों सोनारी एयरपोर्ट गोलचक्कर व बिष्टुपुर गोपल मैदान के समीप नवनिर्मित गोलचक्कर में जयपाल सिंह मुंडा की प्रतिमा लगाने को लेकर काफी बवाल मचा था. बाद में एसडीएम ने उपरोक्त दोनों स्थानों के साथ-साथ कदमा 19 नंबर रोड के समीप गोलचक्कर पर भी निषेधाज्ञा लगा दी गई थी, जो अब तक जारी है. अब भारत आदिवासी पार्टी के दिनकर कच्छप ने आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर बिष्टुपुर गोलचक्कर में प्रतिमा लगाने की योजना बना रहे हैं. बकायदा सोशल मीडिया पर इस संबंध में प्रचार करते हुए लोगों से जुटने का आह्वान भी किया जा रहा है. इसे देखते हुए एसडीएम ने उक्त कदम उठाया. इस मामले में साकची थाना प्रभारी, जमशेदपुर के अंचलाधिकारी और टाटा लैंड के सीनियर एरिया मैनेजर सुनील कुमार की अनुशंसा पर कार्रवाई की है.
इसके बाद अब उक्त स्थल पर किसी भी व्यक्ति के बिना सक्षम पदाधिकारी की अनुमति के जाने पर प्रतिबंध रहेगा. किसी प्रकार का धरना या प्रदर्शन, घेराव, पुतला दहन का प्रदर्शन निषेध रहेगा. किसी प्रकार का अस्त्र, शस्त्र या लाठी डंडा, तीर धनुष, गड़ासा, भाला आदि लेकर जाने पर निषेध रहेगा. बिना अनुम िके माइक आदि के उपयोग पर निषेध होगा तथा उपद्रव तथा शांति भंग करने के उद्देश्य से पांच या इसके अधिक व्यक्ति उक्त स्थल पर एकसाथ जमा नहीं होंगे.

इन स्थानों पर लगाई गई निषेधाज्ञा
1. साकची गोलचक्कर एरिया, वार्ड नं 7, खाता नं. 245, न्यू प्लॉट नं 2011.
2. बिरसा मुंडा पार्क एरिया-1, वार्ड नं 7, खाता नं. 245, न्यू प्लॉट नं 2011.
3. साकची कार पार्किंग एरिया, वार्ड नं. 7, खाता नं. 245, न्यू प्लॉट नं 2013 से 2018.
4. साकची कार पार्किंग एरिया-2, वार्ड नं 7, खाता नं. 245, न्यू प्लॉट नं 2021 (पी), 2023 (पी), 2024, 2025, 2037 (पी), 2045 (पी), 2050 (पी), 2105 (पी).
5. जेएनएसी गोलचक्कर, वार्ड नं. 7, खाता नं. 245, न्यू प्लॉट नं 2105 (पी).

Share this News...