निजी स्कूल खुले, अब कालेज खोलने की तैयारी

रांची, जमशेदपुर3 जनवरी कोरोना वायरस संक्रमण के कम होते असर के बीच झारखंड के शिक्षण संस्थानों को पहले ही खोलने की हरी झंडी दे दी गई है। छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक इससे काफी खुश दिख रहे हैं। सोमवार 4 जनवरी से यहां 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए बड़ी संख्या में छात्र पहुंचें. सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीख की घोषणा होने के बाद यहां प्री बोर्ड परीक्षा की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
इधर झारखंड एकेडमिक काउंसिल भी जल्द ही बोर्ड परीक्षा की तारीखों का एलान करने वाला है। जानकारी के मुताबिक झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वर्ष 2021 की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र लगभग तय कर लिए गए हैं। इधर राज्?य सरकार की ओर से स्कूलों के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। इसके मुताबिक यहां कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्कूलों में पर्याप्त उपाय किए जाने जरूरी हैं। छात्रों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले स्?कूल कार्रवाई के दायरे में होंगे। सरकारी गाइडलाइन के आलोक में प्राइवेट स्?कूलों की सतत मॉनी?टरिंग की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक सबसे पहले स्कूलों में 10वीं और 12वीं कक्षा को खोला गया है।
झारखंड सरकार राज्य में अनलॉक की तरफ एक और कदम बढ़ाने जा रही है। इस बार 9वीं और 11वीं के स्कूलों के साथ कॉलेजों को खोलने पर निर्णय लिया जा सकता है। मुमकिन है कि कोचिंग संस्थानों को भी खोलने पर निर्णय लिया जाए। आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक के लिए प्रस्ताव तैयार कर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को भेज दिया गया है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता की अध्यक्षता में होगी। बैठक का समय जल्द निर्धारित किया जाएगा क्योंकि पिछली बार का आदेश 31 दिसंबर तक के लिए लागू था।

अनलॉक पर नए आदेश अब तक प्रतिबंधित प्रमुख आठ गतिविधियों के संबंध में जारी होने हैं। सरकार के विभिन्न विभागों की ओर से उनसे संबंधित गतिविधियों को दोबारा खोलने के संबंध में प्रस्ताव आपदा प्रबंधन विभाग को भेजे गए हैं। विभाग इन प्रस्तावों को राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में चर्चा के लिए पेश करेगा। जानकारी के अनुसार इस बैठक में 9वीं और 11वीं की कक्षाएं शुरू करने के अलावा और कॉलेजों को दोबारा से खोलने पर निर्णय लिया जा सकता है।
सूत्रों के अनुसार सरकार कोचिंग संस्थानों को भी खोलने पर निर्णय ले सकती है। इसके लिए इनका एसोसिएशन मांग कर चुका है। भारत सरकार की ओर से आईटीआई संस्थानों को खोलने का निर्णय लिया जा चुका है। राज्य में अब तक सरकार के कुछ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ही खोले गए हैं। आईआईएम रांची, आईएसएम धनबाद, बीआईटी मेसरा, एक्सएलआरआई को भी खोलने की तैयारी चल रही है। इस दिशा में जल्द सकारात्मक निर्णय की उम्मीद है। सरकार सीमित दायरे में जुलूस निकालने की अनुमति भी दे सकती है। इसके अलावा स्वीमिंग पुल, मनोरंजन पार्क और सिनेमा घरों के संबंध में भी चर्चा की जाएगी।

Share this News...