Chakulia,19 March: मुसाबनी स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के principal जय प्रकाश चौधरी पर आठवीं कक्षा की छात्रा ने छेड़खानी का आरोप लगाया. छात्रा के बयान पर मुसाबनी थाना में प्रधानाचार्य जेपी चौधरी के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया. प्रधानाचार्य की गिरफ्तारी को लेकर मुसाबनी बाजार चर्चाओं से गर्म है. मुसाबनी डीएसपी चंद्रशेखर आजाद ने पीड़िता और अभिभावक से पूछताछ कर घटना की विस्तृत जानकारी ली. पीड़िता की मां की शिकायत पर पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गुरुवार की देर शाम प्रधानाचार्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार छात्रा का स्कूल फीस 6 माह से बकाया था. मंगलवार को इसकी मांग प्रधानाचार्य के द्वारा की गई थी. इसके बाद आरोपी प्रधानाचार्य ने छात्रा से कहा तुम अपने पिता से बात कराओ. प्रधानाचार्य के मोबाइल से ही उसने अपने पिता से बात करवाया. इस दौरान पिता की असमर्थता को देखते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि 4 महीने के ही फीस का भुगतान कीजिए ,2 माह का फीस माफ कर दूंगा. बात होने के पश्चात प्रधानाचार्य ने छात्रा के गाल पर धीरे से मार दिया. यह बात छात्रा ने अपने घर आकर अभिभावकों से बताई. उसके बाद मामला बिगड़ गया. इसकी शिकायत अभिभावक के द्वारा थाने में की गई. इसके बाद पुलिस हरकत में आई.