प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर का संवैधानिक निबंधन हुआ

Jamshedpur,13 Sept: प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर का झारखंड सरकार निबंधन विभाग में सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट XXI,1860 के तहत निबंधन हो गया । इसकी निबंधन संख्या 197/2021-2022 है। विदित हो विगत सप्ताह ही प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर का पुनर्गठन करते हुए नयी समिति का गठन किया गया जिसमें प्रशांत सिंह (पुतुल) अध्यक्ष एवं अंजनि पांडेय महासचिव बनाये गए। अध्यक्ष एवं महासचिव ने आज संयुक्त रूप से कहा प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर पत्रकार बिरादरी के हितों के लिए अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम निर्धारित किये हैं। सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत निबंधित बायोलॉज के तहत यह संस्था काम करेगी और अपने कार्यकाल में पूरी पारदर्शिता के साथ सबके साथ टीम वर्क प्रस्तुत करेगी। फिलहाल साकची में उपायुक्त कार्यालय के निकट गोलचक्कर के किनारे विधिवत क्लब का कार्यालय काम करेगा। प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर पिछले कई वर्षों पहले गठित हुआ था लेकिन इसका चुनाव लंबित था। इसके पहले अध्यक्ष ब्रजेश सिंह रहे, फिर बी श्रीनिवास इस पद पर लगभग 8 वर्षों तक अध्यक्ष रहे। इस क्लब का निबंधन नहीं होने और बायोलॉज घोषित नहीं होने से इसका अपेक्षित आयाम और स्वरूप नहीं निखर पाया था। नयी टीम ने संस्थागत स्वरूप कायम करने की दिशा में statutory (संवैधानिक) आवश्यकता पूरी कर अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए सभी पत्रकारों व संस्थाओं का भरोसा कायम करने का प्रयास किया। प्रशांत सिंह एवं अंजनी पांडेय ने कहा कि प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर पत्रकारों के हितों का निर्विवाद मंच और उनकी आवाज़ बनेगा।पत्रकारों और उनपर आश्रित परिजनों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना और उनका जीवन बीमा कराना उनका अगला प्रमुख प्रयास होगा। उन्होंने सभी पत्रकार साथियों को एकजुट होकर मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया । उन्होंने कहा पत्रकारों के वांछित मान सम्मान और पेशागत सुरक्षा के लिए क्लब कवच प्रदान करने में बिना किसी समझौते के किसी भी हद तक जाएगा।

Share this News...