ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करें पत्रकार : अर्जुन मुंडा,प्रेस क्लब आफ जमशेदपुर : प्रथम मीडिया बैंडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ

जमशेदपुर, 4 दिसंबर : प्रेस क्लब आफ जमशेदपुर द्वारा आयोजित प्रथम मीडिया बैडंिमंटन टूर्नामेंट का आज शुभारंभ हुआ. मोहन आहुजा स्टेडियम में केंद्रीय जनजातियों मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. इस मौके पर विभिन्न समाचार पत्रों के संपादकों के साथ कुछ देर श्री मुंडा ने बैडमिंटन खेल कर आनंद उठाया. इस मौके पर अपने संबोधन में पत्रकारों का उत्साहवर्धन करते हुए इस आयोजन की तारीफ की और कहा इसका सबसे अधिक प्रभाव जिस पर पड़ता है वह है शरीर. किसी भी प्रोफेशन के लिए स्वस्थ्य शरीर की जरूरत होती है. उन्होंने कहा कि पत्रकार भी एक तरह के खिलाड़ी होते हैं. देश के लोकतंत्र को मजबूत करने में उनकी अहम भूमिका है. ओलंपिक मिशन का जिक्र करते हुए उन्होंने पत्रकारों से अनुरोध किया कि वे ग्रामीण खेल प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन करें और उन्हें प्रथम पृष्ठ पर प्रमुखता के साथ स्थान दे. उन्होंने कहा कि इन दिनों खेलकूद को लेकर माहौल बदला है. कुछ समय पहले तक खेलकूद का मतलब एक दो स्पर्धाओं तक ही सीमित थी. बच्चे क्रिकेट और फुटबाल की ही बात करते थे मगर अब कई खेल स्पर्धाओं के खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय मंच पर देश का नाम रौशन कर रहे हैं. नीरज चोपड़ा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भाला फेंक खेल अब हर किसी की जुबान पर है.

श्री मुंडा ने कहा कि हर किसी के विचार को सुना जाना चाहिए क्योंकि हर के पास कुछ नया होता है. हम ओलंपिक मिशन के लिए पत्रकारों से अनुरोध करते हैं कि वे अपने अनमोल विचार सुझाव जन-जन तक पहुंचाए.
इसके पूर्व श्री मुंडा एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. अतिथियों में सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट के अलावे विभिन्न समाचार पत्र के संपादक ब्रजभूषण सिंह, अनुराग कश्यप, जय प्रकाश राय, आनंद कुमार, प्रियेश सिन्हा, विमल अग्रवाल के अलावे टाटा स्टील के अवकाश प्राप्त अधिकारी प्रभात शर्मा भी शामिल थे. जमशेदपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रशांत सिंह पुतुल, महासचिव अंजनी पांडे सहित प्रेस क्ल्ब के तमाम पदाधिकारी और सदस्यगण भी समारोह में शामिल रहे. प्रतियोगिता में 66 पत्रकारों ने हिस्सा लिया जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं. फाइनल मुकाबले कल खेले जाएंगे. पत्रकारों ने आयोजन का भरपूर आनंद उठाया। मौसम खराब होने के बाद भी काफी संख्या में पत्रकार भाग लेने पहुंचे।
आज खेले गये मुकाबलों के बाद सेमीफाइनल में शुभदर्शी, राघवेन्द्र शर्मा, अमजद खान और पंकज मिश्रा पहुंचे हैं. 50 वर्ष से अधिक उम्र वर्ग का खिताबी मुकाबला रंगाधर नंदा और उमाशंकर दुबे के बीच होगा. महिला युगल में प्रीति सागर और राज लक्ष्मी ने निहारिका सिंह और मधुमिता नंदी को हराकर खिताब जीता.

Share this News...