जेपीएससी परीक्षा को शांति एवं कदाचारमुक्त कराएं सम्पन्न
फोटो- गम्हरिया राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते डीसी एवं अन्य अधिकारी
Gamharia,18 Sept: झारखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी का जायजा लेने ज़िले के केंद्रों पर आज पहुंचे उपायुक्त अरवा राजकमल ने केंद्राधीक्षकों को शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने का निर्देश दिया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता देने की बात कही। उपायुक्त अरवा राजकमल के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम ने काशी साहू कालेज, गम्हरिया स्थित राजकीय महिला पॉलिटेक्निक, न्यू कॉलोनी उत्क्रमित उवि, आदित्यपुर एवं NIT में बनाये गए परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। उन्होंने विधि व्यवस्था की जानकारी भी हासिल की। उपायुक्त ने बताया परीक्षा के सफल संचालन हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है।
परीक्षा केंद्रों की होगी विडीयोग्राफी
परीक्षा केंद्रों में परीक्षा प्रारंभ से लेकर अंत तक वीडियोग्राफर की प्रतिनियुक्ति तथा परीक्षा कंद्र के सभी कक्षों में सीसीटीवी कैमरे का संधारण किया गया है। उपायुक्त ने काशी साहू कॉलेज में बेंच-डेस्क की सफाई एवं केंद्र में मजिस्ट्रट की संख्या बढ़ाने, न्यू कॉलोनी उच्च विद्यालय, आदित्यपुर में बैरिकेटिंग कर पुलिस टीम एवं दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त करने एवं कदाचार मुक्त एवं शांति पूर्ण वातावरण में परीक्षा सम्पन्न कराने के लिये प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को आपसी तालमेल स्थापित कर परीक्षा सम्पन्न कराने का निर्देश दिया।
22 केंद्रों पर 9743 परीक्षार्थी होंगे शामिल
रविवार को जिले के 22 केंद्रों पर संयुक्त असैनिक सेवा (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का संचालन किया जाएगा। यह परीक्षा दो पालियों में होगी। इसमें कुल 9743 परीक्षार्थी शामिल होंगे। केंद्रों में विद्यालय के प्राचार्य, प्रधानाध्यापक को केंद्राधीक्षक बनाया गया है। इसके साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों में सांख्यिकी दंडाधिकारी, वरीय दंडाधिकारी, पैट्रोलिंग मजिस्ट्रेट सह उड़नदस्ता दल की प्रतिनियुक्ति की गई है।
अन्य परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा
उपायुक्त ने निर्देशानुसार एसडीओ राम कृष्ण कुमार, सामान्य शाखा की प्रभारी उप समाहर्ता प्रियंका सिंह ने अन्य परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।
निरीक्षण में थे शामिल
उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, एसडीओ राम कृष्णा कुमार, समान्य शाखा उप समाहर्ता प्रियंका सिंह, सीओ मनोज कुमार, बीडीओ मारुति मिंज एसएमपीओ नंदन उपाध्याय समेत अन्य अधिकारी शामिल थे।
2 सौ मीटर की परिधि में धारा 144
अनुमंडल दंडाधिकारी राम कृष्ण कुमार ने परीक्षा केंद्र के 2 सौ मीटर की परिधि में धारा 144 लगाकर शांति व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया है। इसमें परीक्षार्थी समेत उससे संबंधित दंडाधिकारी व अधिकारी को ही इस परिधि में प्रवेश की अनुमति होगी।
गम्हरिया-आदित्यपुर में है 15 केंद्र
आदित्यपुर में श्रीनाथ पब्लिक स्कूल, श्रीनाथ कॉलेज, सेंट्रल पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, गायत्री शिक्षा निकेतन, न्यू कॉलोनी उत्क्रमित उवि, रेण्टेक आईटीआई, श्रीराम इंग्लिश स्कूल, इंडो डेनिस टूल रूम, एनआईटी कॉलेज
गम्हरिया में विद्या ज्योति स्कूल, वाणी विद्या मंदिर स्कूल, जेवियर स्कूल, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक, कांड्रा शैन इंटरनेशनल स्कूल
सरायकेला-सीनी में है 7 केंद्र
सरायकेला-केवीपीएसडीएसएस गर्ल्स हाई स्कूल, एसएस मंदिर हाई स्कूल, एनआर गवर्नमेंट हाई स्कूल, सेंट फ्रांसिस स्कूल, काशी साहू कॉलेज, सीनी-एसई रेलवे इंटर कॉलेज, वारसेन्ट प्लस टू हाई स्कूल,
पहली बार हो रही ज़िले में परीक्षा
जिले में पहली बार आयोजित हो रही जेपीएससी की परीक्षा को लेकर काफी उत्साह है। जिला प्रशासन की ओर से सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जी तोड़ प्रयास किया गया है। परीक्षा केंद्रों पर काफी संख्या में दंडाधिकारियों एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। दो पालियों में परीक्षा होगी। परीक्षा प्रारंभ होने से 30 मिनट पूर्व प्रवेश दिया जाएगा, जबकि परीक्षा प्रारंभ होने के नियत समय से 15 मिनट तक केंद्राधीक्षक के स्व विवेक पर परीक्षार्थी को अंदर प्रवेश करने दिया जा सकता है। अभ्यर्थियों से परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पूर्व अपनी सीट पर आ जाने की अपील की गई है। अभ्यर्थियों को मोबाइल अथवा कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को परीक्षा हॉल में ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा।