Jamshedpur : परसुडीह हाट- बाजार है या ‘खोभाड’ : कुणाल के अनुरोध पर DC ने दिया सुधार का भरोसा

Jamshedpur,10 April : पूर्वी सिंहभूम जिले के परसुडीह स्थित हाट बाजार की दयनीय स्थिति को लेकर बाजार कमिटी की बैठक हुई जिसमें पूर्व विधायक कुणाल षडंगी उपस्थित हुए। परसुडीह में मुख्य सड़क पर स्थित हाट बाजार में गंदगी का अंबार लगा है। लगभग 500 दुकानदार वहाँ प्रतिदिन आते है जिनमें महिला दुकानदारों की संख्या 100 से भी ज़्यादा है। इस पूरे इलाक़े में न तो पेयजल की कोई व्यवस्था है और न ही इस्तेमाल करने लायक शौचालय की। कई बरसों से बनी इन दुकानों के ऊपरी तल्ले में ज़्यादातर दुकानें ख़ाली पड़ी है और बिना रख रखाव के अब टूट टूट कर गिर रही हैं। दर्जनों दुकानदार स्थान के अभाव में उन्हीं छज्जों के नीचे बैठकर सामान बेचने को मजबूर हैं जिससे कभी भी बडी दुर्घटना हो सकती है। पूरे बाजार में गंदगी का अंबार लगा है।


कोरोना काल में जहाँ प्रशासन का ध्यान सफाई पर है यहाँ विभागीय उदासनता के कारण महामारी फैलने जैसी विस्फोटक स्थिति है। सही संरचना के अभाव में बाजार के अंदर और बाहर जाने के रास्ते इतने संकरे हैं कि किसी दुर्घटना के होने पर फायर ब्रिगेड व एंबुलेंस अंदर नही जा सकेंगे।

दुकानदारो के आग्रह पर बैठक में उपस्थित पूर्व विधायक कुणाल षडंगी ने उपायुक्त सूरज कुमार को पूरी स्थिति से अवगत कराया और एक टीम भेजकर परसुडीह हाट बाजार का अवलोकन करवाने का आग्रह किया ताकि विषय की गंभीरता समझी जा सके और समुचित कार्यवाही हो सके। उपायुक्त ने आश्वस्त किया कि जल्द ही टीम स्थल का मुआयना करेगी और रिपोर्ट के आधार पर बाजार की स्थिति में सुधार हेतु आवश्यक पहल की जाएगी।

बैठर मे मुख्य रूप से जिप सदस्य राणा डे, परसुडीह दुकानदार समिति अध्यक्ष ऋषि सिंह, लड़ाई मुड़िया, मुकेश महतो, परमानंद करवा,अजय शर्मा,मदन, टीपू सुल्तान, अंबुज डे, कन्हैया शर्मा, सुब्रतो घोष, सुनील पात्रों, बबलु खान एवं परसूडीह बाजार समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Share this News...