प्रेस क्लब आफ जमशेदपुर के अध्यक्ष बने प्रशांत सिंह, देखें कमिटी की पूरी सूची,नई कमिटी में आंचलिक पत्रकारों को भी अहम जिम्मेदारी

जमशेदपुर, 1 सितंबर (रिपोर्टर) : प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर की नयी कमिटी की आज घोषणा कर दी गई. साकची गंडक रोड स्थित स्टील क्लब हाउस में खचाखच भरे पत्रकारों की बैठक में प्रशांत सिंह पुतुल को क्लब के अध्यक्ष नियुक्त किये गये. वरीय पत्रकार आ्रंनद कुमार की अध्यक्षता में आमसभा हुई, जिसमें न्यू इस्पात मेल के संपादक ब्रजभूषण सिंह, चमकता आईना के संपादक जयप्रकाश राय, एसएन दूबे, अजय शंकर सहित अनेक वरीय पत्रकारों के साथ ही जमशेदपुर सहित पूरे जिले के पत्रकारों ने शिरकत की . आमसभा में क्लब की पूर्व कमिटी का कार्यकाल समाप्त हो जाने के बाद भी नयी कमिटी का गठन नहीं हो पाने से उत्पन्न परिस्थितियों पर विचार करते हुए नयी कमिटी गठित करने का निर्णय लिया गया. नयी कार्यसमिति की घोषणा में पहली बार शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण पत्रकारों को भी स्थान दिया गया है. कमिटी में छह उपाध्यक्ष, एक अनुमंडलीय उपाध्यक्ष, एक महासचिव, एक संयुक्त सचिव, छह सचिव और दो कोषाध्यक्ष बनाये गये हैं. बैठक में प्रेस क्लब की नयी कमिटी के सलाहकार बोर्ड का भी गठन किया गया है, जिसमें शहर के वरीय पत्रकार शामिल किये गये हैं. यह कमिटी समय समय पर जरूरत के मुताबिक अपना अनुभव नयी कमेटी को देती रहेगी.

पत्रकारों का सामूहिक बीमा जल्द : पुतुल

नयी कमिटी के अध्यक्ष प्रशांत सिंह पुतुल ने कहा कि वे पत्रकारों के भरोसे पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे. कमिटी सबसे पहले पत्रकारों का एक सामूहिक बीमा करायेगी. कमिटी का प्रयास होगा कि सभी पत्रकारों का ईएसआई का लाभ मिले. साथ ही प्राथमिकता के आधार पर कमिटी पत्रकार हित में अन्य कार्यों को भी जल्द करेगी.

कमिटी के पदाधिकारियों के नाम

संस्थापक अध्यक्ष-ब्रजेश सिंह, अध्यक्ष-प्रशांत सिंह पुतुल, उपाध्यक्ष-अनुप सिन्हा, चंद्रशेखर सिंह, विद्यासागर सिंह, अंतरा बोस, उमाशंकर दूबे व देवानंद सिंह. अनुमंडलीय उपाध्यक्ष-अरुण सिंह. महासचिव-अंजनी पांडेय, संयुक्त सचिव-अजय महतो. सचिव-बिनय पूर्ति, त्रिलोचन सिंह, संदीप सावर्ण, अमजद खान, मनोज सिंह, आमना अली, मुरारी प्रसाद सिंह, वीरेन्द्र सिंह व कन्हैया हेंब्रम. अनुमंडलीय सचिव-सुशील अग्रवाल व रुपेश दूबे. कोषाध्यक्ष-पिनाकी मजुमदार व भोला प्रसाद. खेल विभाग-आदित्यनाथ झा, जयेश ठक्कर, मो. निसार व प्रसेनजीत सिंह. प्रशासनिक विभाग-शंभू श्रवण, मनीष सिन्हा व कुमार आनंद. पुलिस विभाग-निखिल सिन्हा, रोहित सिंह, इम्तियाज, आशीष तिवारी, प्रतीक पीयूष व पीयूष मिश्रा. स्वास्थ्य विभाग-चंद्रशेखर व रजनीश तिवारी. मीडिया प्रभारी-मनोज सिंह, अकबर, इंद्रजीत सिंह व सुदर्शन शर्मा. सलाहकार-एसएन दूबे, रंगाधर नंदा, अजय शंकर, राजेश कुमार लाल दास, राघवेन्द्र शर्मा, दुर्योधन सिंह व रामकंडे मिश्रा. कमिटी मेंबर-प्रभात कुमार, नानक सिंह, ऋषि तिवारी, सुनील पांडेय, राजकिशोर सिंह, युगल किशोर, रफीक, रंजीत ओझा, जावेद, राममूर्ति, नीरज तिवारी, आशुतोष ओझा, बिजेन्द्र कुमार, दिलीप पोद्दार, राकेश सिंह, प्रकाश मिश्रा, मंतोष मंडल, प्रभंजन कुमार, मनोज कुमार रजक, मुकेश मिश्रा, साहिल कुमार, अभिजीत अधर्जी, चरणजीत सिंह, बिनोद केसरी, रोहित कुमार व भैरव महाराज. विधि सलाहकार-सुधीर कुमार पप्पू, सीए-रमाकांत गुप्ता तथा एकाउंटेंट एवं एडमिन-रजनीकांत नायक.
इसके अलावा संयोजक (ग्रामीण) के रुप में संजय अग्रवाल, रवि प्रकाश सिंह, मो. जुबैर, पार्थसारथी पैड़ा, नीलेश बेरा, विश्वकर्मा सिंह, राजीव तिवारी, सुजीत सरकार, सुनील चटर्जी, मणिशंकर भकत, अरविंद गुहा, राकेश मिश्रा, शिव कुमार, कल्याण कुमार गोराई, रणधीर सिंह, मिथिलेश तिवारी एवं हिमांशु कुमार का मनोनयन किया गया.

Share this News...