Jamshedpur,26 May : विधायक सरयू राय द्वारा लगातार मुख्यमंत्री को पत्र एवं ट्वीट के माध्य्म से आदित्यपुर स्थित 111 हॉस्पिटल पर हुई कार्रवाई को पूर्वाग्रहग्रस्त बताते हुए भंडाफोड़ अभियान चलाया जा रहा है। विधायक ने डॉ ओ. पी आनंद को जेल भेजने पर भी ऐतराज़ जताया है. उन्होंने आज एक नया खुलासा करते हुए एक और दिलचस्प ट्वीट किया ।
श्री राय ने पहले तो ट्वीट कर मुख्यमंत्री को कहा कि “ राज्य में आधे ज़िलों के सिविल सर्जन प्रभार में हैं. प्रभार में वरीयता की अवहेलना हुई है. जिन पर आरोप हैं, जो स्वास्थ्य विभाग से बाहर प्रतिनियुक्त हैं, वे विभाग में वापस आये बिना प्रभारी सिविल सर्जन बन गये हैं. @INCJharkhand सरकार से नियमित प्रोन्नति दिलवाये.” उसके बाद श्री राय ने कोल्हान के एक प्रभारी सिविल सर्जन के बारे मे ज़िक्र किया जो 2005 में बिहार के झंझारपुर विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़े थे. जिस पार्टी से उसी वर्ष तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जमशेदपुर पश्चिम से चुनाव लड़े थे. उनका इशारा समाजवादी पार्टी की ओर है।
क्या पूर्वी सिंहभूम के प्रभारी सिविल सर्जन डॉक्टर एके लाल की तरफ सरयू राय का उक्त इशारा है? कोरोना के पिक में जहाँ एक तरफ़ लोग दर-दर इलाज़ के लिए भटक रहे थे ऐसे में कई अनियमिताएं भी सामने आई हैं।