पोटका : पोटका थाना क्षेत्र के माटकू पंचायत अंतर्गत पिछली गाँव मे 26 वर्षीय युवक संदीप मंडल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है .घटना के संबंध में मृतक के पिता शिवनाथ मंडल ने बताया कि उसका बेटा शादी के बाद से ही अपनी पत्नी के साथ गम्हरिया थाना क्षेत्र के धढ़कीडीह में ही रहता था .कुछ दिनों से वह आकर यहां रह रहा था। .उन्होंने बताया कि दोनों पति पत्नी में लगातार विवाद चलता रहता था जिससे उसका पुत्र मानसिक तनाव में रहता था इसी को लेकर उसने फांसी लगा ली है .घटना की जानकारी मिलते ही जादूगोड़ा इंस्पेक्टर इंद्रदेव राम एवं पोटका थाना रविन्द्र मुंडा घटनास्थल पर पहुंच घटना के विभिन्न पहलुओं की जांच कर रहे है .