विश्व पर्यावरण दिवस की रात ग्रामीणों ने काट डाले 500 से अधिक पेड़

पोटका :6 जून विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर पूरे देश मे लोग पेड़ लगाकर लोगो को पर्यावरण की रक्षा का संदेश दे रहे है,केंद्र और राज्य सरकार द्वारा भी विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगो को पर्यावरण रक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है इसी दिन पोटका थाना क्षेत्र के टाँगरसाई एवं सानग्राम के बीच मौजा टाँगरसाई गुडरा नदी तट पर अज्ञात ग्रामीणों ने जामुन के लगभग 500 से अधिक पेड़ को काटने के उपरांत वहां से गायब कर दिया है .घटना के एक दिन बीत जाने के वावजूद वन विभाग के पदाधिकारियों को इसकी जानकारी तक नही है .घटना रविवार की है टाँगरसाई गुडरा नदी के किनारे लगभग आधा किलोमीटर के क्षेत्र में जामुन के पेड़ों का एक जंगल स्वयं तैयार हो गया था यहां जामुन के बड़े बड़े 500 से अधिक पेड़? थे। शरारती तत्वों ंने विश्व पर्यावरण दिवस के दिन ही इन्हें काटने की योजना बना डाली और एक ही रात में इन पे?ों को काटकर जंगल को वीरान कर डाला .ये पेड़ वन भूमि में ना होकर नदी तट पर है पे? कटने की सूचना मिलने पर गाँव के लोगो मे नाराजगी भी है .पोटका के कांचन दे,रवि चित्रकार,भवतोष दास समेत दर्जनों ग्रामीणों ने इसकी सूचना पोटका पुलिस, वन विभाग के अधिकारियों की दी एवं मामले की जांच कर दोषियों पर कारवाई करने की मांग की है .उन्होंने कहा कि यह कैसी विडंबना है जिस दिन पूरे देश मे वृक्षारोपण कर लोगो को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा रहा है उसी दिन यहां हजारों पे?ो की बलि च?ा दी गई विभाग एवं प्रशाशन दोषियों को चिन्हित करें एवं कारवाई करे .सूचना दिए जाने के बाद वन विभाग एवं पोटका पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है.
** मामला गंभीर घटना की जांच होगी : डीएफओ
पोटका : जिला वन क्षेत्र पदाधिकारी ममता प्रियदर्शी ने कहा है कि पोटका के टांगरसाई में सैंक?ों पे? काटे जाने का मामला काफी गंभीर है मामले की जांच की जायेगी जांचोपरांत दोषियों के विरुद्ध उचित कारवाई किया जाएगा.
** वन विभाग को सूचित किया है : सीओ
पोटका :टांगरसाई में पे? काटने की सूचना ग्रामीणो द्वारा उन्हें दी गई थी सूचना मिलते है उन्होंने इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी है उक्त बातें पोटका के अंचलाधिकारी इम्तियाज अहमद ने कही .उन्होंने कहा की संबंधित मामला वन विभाग का है वन विभाग को स्थिति की जानकारी दिया गया है।

Share this News...