UEFA चैम्पियंस लीग:पोर्टो ने रोनाल्डो की टीम युवेंटस को हराया; हालंद के 2 गोल से क्वार्टर फाइनल में पहुंचा

डॉर्टमंड

पुर्तगाल के दिग्गज क्लब पोर्टो ने स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के क्लब युवेंटस को हराकर UEFA चैम्पियंस लीग से बाहर कर दिया। मेंहदी तारेमी को रेड कार्ड मिलने के बाद पोर्टो की टीम 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही थी। वहीं, एक और मैच में क्लब बोरूसिया डॉर्टमंड ने सेविला को हरा दिया और क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। स्ट्राइकर अर्लिंग हालंद ने दो गोल दागे।
अवे गोल्स की बदौलत जीती पोर्टो की टीम
मंगलवार को खेले गए दूसरे लेग के मुकाबले में युवेंटस 3-2 से आगे रही। वहीं, पहले लेग में पोर्टो की टीम 2-1 से आगे थी। 4-4 का एग्रीगेट होने पर अवे गोल्स को आधार बनाया गया। इस आधार पर पोर्टो की टीम ने युवेंटस के मैदान पर 2 गोल किए। जबकि, युवेंटर पहले लेग में 1 ही गोल कर पाई थी। अवे गोल कम रहने की वजह से युवेंटस बाहर हो गया।

पोर्टो के लिए सर्जियो ओलिविएरा ने 2 गोल दागे
दूसरे लेग में युवेंटस के लिए फेडेरिको चिएसा ने 49वें और 63वें मिनट दो गोल दागे। वहीं, एड्रियेन रैबियॉट ने 1 गोल किया। वहीं, पोर्टो की ओर से मेंहदी को 54वें मिनट में दूसरा यलो कार्ड दिखाया गया और मैदान से बाहर भेज दिया गया। पोर्टो के लिए सर्जियो ओलिविएरा ने 19वें और 115वें मिनट में दो गोल दागे।

रोनाल्डो पहली बार लगातार 3 साल में QF नहीं पहुंच सके
युवेंटस की टीम रोनाल्डो के टीम में आने के बाद से लगातार तीसरे साल चैम्पियंस लीग के नॉकआउट राउंड से बाहर हो गई है। रोनाल्डो ने 2018 में युवेंटस जॉइन किया था। 2018 से पहले युवेंटस की टीम 4 साल में 2 बार UEFA चैम्पियंस लीग के फाइनल में पहुंची थी। यह 15 साल में पहली बार है जब रोनाल्डो लगातार 3 साल में एक भी बार चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल (QF) में नहीं पहुंच सके।

हालंद के 2 गोल ने बोरूसिया को क्वार्टर फाइनल में पहुंचाया
मंगलवार को ही खेले गए चैम्पियंस लीग के एक और सेकंड लेग के मैच में बोरूसिया डॉर्टमंड ने सेविला से 2-2 का ड्रॉ खेला। पहले लेग में डॉर्टमंड की टीम 3-2 से आगे थी। 5-4 से एग्रीगेट में आगे रहने के कारण डॉर्टमंड की टीम क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई।

Share this News...