पोर्न फिल्म मामला:राज कुंद्रा का नाम बहुत पहले ही सामने आ गया था, क्राइम ब्रांच को सबूत जुटाने में पांच महीने लग गए


मुंबई
पोर्न वीडियो केस में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा शामिल हैं, यह बात पुलिस को पांच महीने पहले ही पता लग चुकी थी, लेकिन पुलिस ने पहले राज के खिलाफ ठोस सबूत जुटाने का काम किया था। इस दौरान राज का नाम बार-बार आता रहा, लेकिन पुलिस ने कोई जल्दबाजी नहीं की।
सोमवार को गिरफ्तार हुए राज को कोर्ट ने 23 जुलाई तक हिरासत में भेजा है। पुलिस उनसे इस केस में पैसों की लेनदेन के बारे में ज्यादा पूछताछ कर सकती है। पुलिस के पास पहले से ही राज और दूसरे लोगों के बीच बातचीत के रिकॉर्ड्स हैं, मगर पुलिस राज से ही इस बारे में बयान लेना चाहती है।
मॉडल्स को एनर्जी ड्रिंक पिलाकर की जाती थी शूटिंग
21 साल की एक मॉडल ने पुलिस को जानकारी दी थी कि उसे एनर्जी ड्रिंक पिलाई गई थी। बाद में उसके अश्लील फोटो और वीडियो शूट किए गए। इस जानकारी के बाद पुलिस ने मड आइलैंड के बंगले पर छापा मारा था। जहां से इस पोर्न रैकेट का भंडाफोड़ हुआ।
अभियुक्तों से पूछताछ में राज कुंद्रा का नाम सामने आया था। कुछ मॉडल्स ने बताया था कि उन्हें राज कुंद्रा की कंपनी का काम है, यह बता कर ही संपर्क किया गया था।
पुलिस ने राज के खिलाफ सबूत जुटाए
मालवानी पुलिस स्टेशन के ऑन ड्यूटी इंचार्ज सीनियर सब-इंस्पेक्टर संदीप गायड़े ने बताया कि फरवरी में क्राइम ब्रांच को एक क्लू मिला था। इसके आधार पर ही बंगले पर रेड हुई। तब गिरफ्तार लोगों में से कुछ ने दावा किया था कि वो राज कुंद्रा के लिए काम कर रहे हैं।

उस वक्त इस बयान के अलावा कोई सबूत नहीं था। पुलिस ने राज कुंद्रा जैसे सेलिब्रिटी बिजनेसमैन को सिर्फ इस आधार पर गिरफ्तार करना ठीक नहीं समझा। उस वक्त जो भी कार्रवाई हुई, उसमें राज का नाम शामिल नहीं किया गया था।

वझे केस की वजह से हुई देरी
कुछ मॉडल ने मीडिया में यह स्टेटमेंट दे दिया था कि इस केस में राज कुंद्रा शामिल हैं। फिर भी पुलिस अपने तरीके से काम करती रही। उसी समय एंटीलिया केस का भंडाफोड़ हुआ। जिसमें सचिन वझे का नाम बाहर आया। इस केस के चलते आगे मुंबई के पुलिस कमिश्नर से लेकर कई सारे अफसरों के तबादले हुए। इस सब से पोर्न केस की छानबीन पर असर पड़ा।

तब पुलिस ने 9 अभियुक्तों के खिलाफ 500 पेज की चार्जशीट फाइल कर दी थी। बाद में राज कुंद्रा के खिलाफ पुख्ता सबूत मिलने के बाद उन्हें क्राइम ब्रांच में पूछताछ के लिए बुलाया गया और गिरफ्तार कर लिया गया।

मनी ट्रेल ढूंढ रही है मुंबई पुलिस
मुंबई पुलिस के क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने बताया कि पोर्न वीडियो केस में अभी तो सिर्फ शुरुआत हुई है। राज कुंद्रा जैसे और लोगों (दूसरी कंपनियां के) पर भी इस कारोबार में शामिल होने का शक है। पोर्न वीडियो बनाकर एक से ज्यादा मोबाइल ऐप कंपनियों को बेचे जाते थे। इसमें पैसों का भारी लेनदेन हुआ है। अब मनी ट्रेल ढूंढ़ने की कोशिश होगी। इसके चलते और नामों का खुलासा होने की उम्मीद है।

रियलटी शो की शूटिंग से पीछे हटीं शिल्पा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने मंगलवार को डांस रियलटी शो सुपर डांसर 4 की शूटिंग में भी हिस्सा नहीं लिया है। वह इस शो में सेलिब्रिटी जज की भूमिका में नजर आती हैं। सूत्रों के मुताबिक, सोमवार तक यह बात तय थी कि शिल्पा सुपरडांसर 4 के दो एपिसोड्स की शूटिंग करेंगी लेकिन सोमवार रात राज की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा ने शूटिंग में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया।
शिल्पा के शूटिंग में हिस्सा नहीं लेने की वजह से शो की शूटिंग पर कोई असर नहीं पड़ा है। शो में शिल्पा के अलावा दो अन्य जज गीता कपूर और अनुराग बसु के शूटिंग पूरी की जा रही है। इससे पहले भी शिल्पा के पूरे परिवार को पिछले दिनों कोरोना हुआ था तो सुपर डांसर 4 की शूटिंग शिल्पा के बिना पूरी की गई थी।

राज कुंद्रा का हॉटशॉट्स ऐप

अब तक इस मामले में केनरिन नाम की कंपनी, वी ट्रांसफर (WeTransfer) प्लेटफॉर्म और हॉटशॉट्स (HotShots) ऐप का नाम सामने आया है। मुंबई क्राइम ब्रांच के मुताबिक, कुंद्रा ने पोर्न फिल्म इंडस्ट्री में 8 से 10 करोड़ रुपए का निवेश किया है।
कुंद्रा ने ब्रिटेन में रह रहे अपने भाई के साथ केनरिन नामक कंपनी बनाई और उसका रजिस्ट्रेशन विदेश में करवाया ताकि भारत के साइबर लॉ से बचा जा सके। पोर्न मूवी के वीडियो भारत में शूट किए गए थे और वी ट्रांसफर के जरिए उन्हें केनरिन को भेजा गया। इन वीडियो को हॉटशॉट्स के साथ दूसरे ऐप पर पेड सब्सक्रिप्शन के साथ बेचा गया।

Share this News...