खूंटी में 18.06 करोड़ मनरेगा घोटाले का आरोप
मई महीने में पूजा सिंघल की हुई है गिरफ्तारी
सीए सुमन सिंह की गिरफ्तारी से कई खुलासे
रांची: मनरेगा घोटाला, अवैध खनन और मनी लाउंड्रिंग मामले में गिरफ्तार आईएएस पूजा सिंघल की 82.77 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों को प्रवर्त्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने अटैच कर लिया है। ईडी की टीम ने रांची स्थित पल्स हॉस्पिटल समेत अन्य कई अचल संपत्तियों को जब्त किया है। ईडी की ओर से ये जानकारी दी गई है कि निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की जब्त अचल संपत्तियों का बाजार मूल्य करीब 82.77 करोड़ है। इसमें एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल (पल्स सुपर स्पेशियलिटी), एक डायग्नोस्टिक सेंटर (पल्स डायग्नोस्टिक एंड इमेजिनिंग सेंटर) और रांची में अवस्थित दो भूखंड शामिल है।
खूंटी में 18.06 करोड़ मनरेगा घोटाले का आरोप
18.06 करोड़ रुपये का मनरेगा घोटाला उस अवधि से हुआ है, जब पूजा सिंघल खूंटी जिले में उपायुक्त थीं। वह विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए राशि स्वीकृत करने वाली प्रमुख अधिकारी थीं। ईडी ने बीते पांच मई को पूजा सिंघल के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी ने भारी मात्रा में नकद बरामद किया था।
निलंबित IAS पूजा सिंघल रिम्स के पेइंग वार्ड से वापस भेजी गई होटवार जेल, दो महीने से अस्पताल में थी इलाजरत
मई महीने में पूजा सिंघल की हुई है गिरफ्तारी
ईडी ने बाद में पूजा सिंघल से पूछताछ की और सिंघल को गिरफ्तार कर लिया था। ईडी ने पूजा के पति अभिषेक कुमार झा, चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार सिंह के अलावा खूंटी जिले के इंजीनियरों और अधिकारियों राम बिनोद प्रसाद सिन्हा, जय किशोर चौधरी, शशि प्रकाश और राजेंद्र कुमार जैन के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी।