जज के स्कॉट ड्यूटी में तैनात एएसआई की मौत

घाटशिला ,30 दिसम्बर (संवाददाता )- पश्चिम बंगाल केे जज अरविंद मुखर्जी तीन दिनों के लिए घाटशिला अनुमंडल केेेे दौरे पर आए थे । जज के स्कार्ट डयूटी में प्रतिनियुक्त जमशेदपुर जिला पुलिस बल के सहायक अवर निरीक्षक उमेश पासवान की बुधवार को तबीयत बिगड़ गई। जिन्हें जादुगोड़ा यूसिल अस्पताल में भर्ती कराया गया । लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।उमेश पासवान की मौत पर झारखंड पुलिस एसोसिएशन, जमशेदपुर शाखा के सचिव संतोष महतो समेत अन्य पदाधिकारियों ने शोक प्रकट किया है।उनके मौत की जानकारी उनके परिजनों को दे दी गई है। संतोष महतो ने कहा कि उमेश पासवान 31 जनवरी 2021 में सेवानिवृत होने वाले थे। मृतक के परिजनों को हर संभव सहायता और विभागीय सहयोग प्रदान करवाया जाएगा। संभावना व्यक्त की जा रही है हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई है। मूल रूप से बिहार के बेगूसराय के रहने वाले स्व उमेश पासवान साकची पुलिस क्बल के फ्लैट में अकेले रहते थे। परिजनों के आने के बाद अंतिम संस्कार होगा। इसलिए शव को शीतगृह में रखवा दिया गया है। बेगूसराय से स्वजनों के देर शाम तक जमशेदपुर पहुंचने की संभावना है।
बता दें कि स्व उमेश घाटशिला से पहले साकची थाना में पदास्थापित थे। पुलिस लाइन में अंतिम सलामी के बाद शव का अंतिम संस्कार होगा।
. मूलत: बिहार के बेगुसराय के रहने वाले उमेश पासवान के परिवार को पुलिस एसोसिशएन की ओर से 35 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की गयी है. पुलिस एसोसिशएन की सचिव संतोष कुमार महतो ने बताया कि उ गुरुवार को उनको अंतिम सलामी दी जायेगी और फिर उसे उनके पैतृक गांव भेजवा दिया जायेगा.

Share this News...