बोकारो जिले के जागेश्वर बिहार ओपी क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र लुगू पहाड़ी के तलहटी पर स्थित डाका साड़म के पास पुलिस- नक्सली मुठभेड़ हुआ। इस मुठभेड़ में पुलिस के द्वारा तीन राउंड फायरिंग किए जाने की बात कही जा रही है। पुलिस की तरफ से की गई फायरिंग के बाद नक्सली मौके से फरार हो गए। जबकि पुलिस ने मौके से नक्सलियों के सामान सहित डेटोनेटर भी बरामद किया है। बोकारो एसपी चंदन कुमार झा ने बताया कि नक्सलियों का दमन विरोधी सप्ताह चल रहा है। इसी को लेकर पुलिस सक्रिय थी। लगातार इस इलाके में पुलिस सर्च अभियान चला रही थी, इसी दौरान पुलिस के आने की सूचना पर नक्सलियों की तरफ से फायरिंग की गई और पुलिस की तरफ से 3 राउंड जवाबी फायरिंग के बाद नक्सली मौके से फरार हो गए। नक्सलियों के भाग जाने के बाद मौके से नक्सलियों का पिट्ठू बैग ,दवाई ,डेटोनेटर सहित अन्य सामानों को भी बरामद किया गया है।
बताया जा रहा है कि तलहटी डाका साड़म के पास पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही थी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी यहां पर कई नक्सली छिपे हुए है. पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. नक्सली 26 जून से 2 जुलाई तक दमन विरोधी सप्ताह मना रहे है. इसी को ध्यान में रखकर जिला पुलिस और सीआरपीएफ के द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है. बेरमो के गोमिया व नावाडीह के अधिकांश इलाके नक्सल प्रभावित है जिसमें बेरमो अनुमंडल अंतर्गत गोमिया प्रखंड के महुआटांड़, चतरोचट्टी व जागेश्वर बिहार थाना क्षेत्र व रहावन ओपी के इलाके अति नक्सल व नक्सल प्रभावित में आते हैं. जबकि नावाडीह प्रखंड के पेंक-नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ऊपरघाट क्षेत्र की गिनती अति उग्रवाद प्रभावित में होती है.