अमरनाथ गिरोह के लडक़ों को पुलिस ने मारी गोली, सात गिरफ्तार

हाईवे कापागोड़ा ढाबा पर मनाने गये थे बर्थडे पार्टी

जमशेदपुर 27 जुलाई संवाददाता शहर में सक्रिय अपराधी गिरोहों पर प्रहार की पुलिस की योजना के तहत आज देर शाम हाई वे पर घाटशिला और गालुडीह के बीच कापागोड़ा मे एक ढाबा पर जमे एक गिरोह के सदस्यों पर जमशेदपुर पुलिस ने दबिश दी और 7 बदमाशों को पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार ये बदमाश तथाकथित अमरनाथ गिरोहे से जुड़े हुए हैं। कापागोड़ा में भोलेनाथ ढाबा पर ये इकट्ठा हुए थे और वे वहां संभवत:किसी का जन्मदिन मनाते हुए केक कटिंग की तैयारी में थे। पुलिस ने गुप्त सूचना पर वहां दविश दी। सूत्रों के अनुसार वहां अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग भी की जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं और उन्हें रगेदकर पकड़ा। कुछ बदमाशों को गोली लगने की भी खबर है। आम लोगों के बीच होने के कारण पुलिस ने काफी संयम बरता और 7 लोगों को पकडऩे में कामयाबी पाई। पुलिस की टीम उन बदमाशों को पकडक़र जमशेदपुर ले आई। शहर में छिटपुट वारदात करने वालों और जहां तहां फायरिंग करने वालों , बदमाशों और आपराधिक गिरोहों को नियंत्रित करने और अपराध को रोकने के लिये पुलिस ने कंट्रोल रुम में एक विशेष व्यवस्था कायम की है जहां रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक एक इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी हर ऐतिहात प्रबंधों की निगरानी करते हैं और प्रतिनियुक्त पुलिस बलों को सजग रखते हुए उनकी कैफियत लेते रहते हैं। इस कार्यशैली में पुलिस ने बिरसानगर में और अन्य थाना में अपराध की योजना में लगे कुछ अपराधियों को पकडऩे में सफलता भी पाई है। कुछ वाहन और गृहभेदन के औचार भी जब्त किये गये हैँ। अमरनाथ गिरोह जैसे छुटभैये बदमाशों पर टूट पडऩे की योजना भी तैयार की गई है।
मानगो ओलीडीह निवासी अमरनाथ ंिसंह अपने गुर्गो के साथ वर्चस्व के लिये आपराधिक घटनाएं को अंजाम दे रहा है. वह कई संगीन मामलो आम्र्स एक्ट,रंगदारी,समेत हत्या व लूट में जेल जा चुका है. उसका गणेश सिंह गिरोह के साथ वर्चस्व को लेकर संघर्ष चलता रहता है । गिरोह में वैसे बदमाश जुटे हैंै जो पहले परमजीत गिरोह के साथी थे .अमरनाथ के पिता पुलिस में थे.अमरनाथ भी अपराध की दुनिया में परमजीत गैंग से जुड़ा था । गैंग में राहुल,सोमेन समेत अन्य है .अमरनाथ गैंग के द्वारा डरा- धमका कर रंगदारी की मंाग की जाती है हाल में ही जमीन कारोबारी से रंगदारी मांग गयी है.जबकि पुलिस ने एक बार अमरनाथ को पकड़ा भी था परन्तु किसी तरह का मुकदमा ना होने का कारण थाना से छोड़ दिया गया था .

Share this News...